logo-image

IND vs AUS : शुभमन गिल अचानक क्यों हुए पहले मैच से बाहर? अब इसे मिलेगी एंट्री !

Shubman Gill Out From Playing-XI : ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले पहले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से शुभमन गिल बाहर हो गए हैं...

Updated on: 06 Oct 2023, 04:54 PM

नई दिल्ली:

Shubman Gill Out From Playing-XI : भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. अब फैंस को इंतजार है भारतीय टीम के एक्शन का. टीम इंडिया अपना पहला मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. लेकिन, इससे पहले भारत के लिए बुरी खबर आई है. टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन की तबियत बिगड़ गई है, जिसकी वजह से अब वह ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले पहले मैच की प्लेइंग-XI से बाहर हो चुके हैं. तो आइए आपको बताते हैं गिल की जगह किसे अंतिम ग्यारह से बाहर किया जाएगा...

शुभमन गिल को क्या हुआ?

टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का रोहित शर्मा के साथ सभी मुकाबलों में ओपनिंग करना तय माना जा रहा है. मगर, अब गिल को वायरल फीवर हो गया है, जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. ये वाकई टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि गिल इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं, जिसका फायदा भारत उठाना चाहेगा. साल 2023 में अब तक गिल का बल्ला बतौर ओपनिंग बल्लेबाज जमकर बोलता है, जिसमें उन्होंने 20 पारियों में अब तक 73.35 के औसत से 1230 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : तिलक वर्मा ने किसे दिया मैच जिताऊ पारी का श्रेय, सबको दिखाया सीक्रेट टैटू

ईशान किशन की होगी प्लेइंग-XI में एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Shubman Gill के प्लेइंग इलेवन सेबाहर होने के बाद अब माना जा रहा है की रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करने मैदान पर उतर सकते हैं. ईशान को वनडे में अब तक जब भी मौका मिला है, उन्होंने प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज के साथ खेली गई वनडे सीरीज के तीनों ही मैचौं में किशन ने लगातार अर्धशतक जड़े थे. ईशान 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीप), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.