तिलक वर्मा ने किसे दिया मैच जिताऊ पारी का श्रेय, सबको दिखाया सीक्रेट टैटू

Tilak Varma Score Fifty In Asian Games 2023 : बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगाकर पहले तो टीम इंडिया को जीत दिलाई और फिर टी-शर्ट उठाकर अपना स्पेशल टैटू भी दिखाया...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Tilak Varma Score Fifty In Asian Games 2023

Tilak Varma Score Fifty In Asian Games 2023( Photo Credit : Social Media)

Tilak Varma Score Fifty In Asian Games 2023 : एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से हुआ. जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम ने बारतीय टीम को 97 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में टीम इंडिया ने तिलक वर्मा की फिफ्टी की मदद से लक्ष्य को हासिल किया और 9 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत अब फाइनल में पहुंच गया है. मगर, इस वक्त चारों तरफ तिलक वर्मा की चर्चा है. 

Advertisment

तिलक वर्मा ने किसे दिया श्रेय

बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद चारों तरफ भारत के उभरते सितारे तिलक वर्मा की ही चर्चा है. तिलक ने टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. मैच खत्म होने के बाद तिलक ने इस खास पारी को अपनी मां और सबसे अच्छी दोस्त समायरा को डेडिकेट किया. साथ ही तिलक ने कहा, मैं पिछले कुछ मैचों में निराश था, लेकिन मेरी मां ने इस मुश्किल वक्त में मेरा पूरा साथ दिया.

ये भी पढ़ें : चौकाने वाली है धवन और आयशा के तलाक की वजह, कोर्ट ने किया खुलासा

भारत ने 9 विकेट से जीता मैच

टॉस जीतकर टीम इंडिया ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए. जवाब में छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. लेकिन फिर ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया. इस दौरान तिलक ने 22 गेंदों पर 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 211.54 का रहा.

Source : Sports Desk

Asian Games 2023 News Indian Cricket Team Asian Games IND vs BAN Asian Games 2023 Indian Cricket Team in Asian Games यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Asian Games 2023 ind vs ban एशियाई खेल में क्रिकेट Asian Games in China एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम
      
Advertisment