'बाबर आजम को छोड़ देनी चाहिए कप्तानी', पाकिस्तान से आया बड़ा बयान

Shoaib Malik On Babar Azam's Captaincy : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
shoaib malik on babar azams captaincy

shoaib malik on babar azams captaincy( Photo Credit : Social Media)

Shoaib Malik On Babar Azam's Captaincy : मौजूदा समय में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत दौरे पर है. जहां, टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते हैं और भारत के साथ हाईवोल्टेज मैच में हार का मुंह देखा. मगर, इस बीच उन्हीं के हमवतन दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने अपने बयान से सभी को हैरान कर दिया है. उनका कहना है कि बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए...

Advertisment

Shoaib Malik का बयान

Shoaib Malik ने बाबर आजम की कप्तानी को लेकर कहा, "मैं कप्तानी को पहले ही साफ कर चुका हूं कि बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. यह सिर्फ मेरी राय है, मगर इसके पीछे मैंने काफी काम किया है. बतौर खिलाड़ी बाबर अपने साथ-साथ टीम के लिए भी अच्छा कर सकते हैं. लेकिन एक कप्तान के रूप में वो कुछ अलग नहीं सोचते. किसी की बल्लेबाजी और कप्तानी को आप एक तरह से नहीं देख सकते, दोनों अलग-अलग चीजें हैं. वे लंबे समय से कप्तान हैं, लेकिन अब तक पाकिस्तान के लिए कुछ भी खास नहीं कर सके हैं."

ये भी पढे़ं : बढ़ी पाकिस्तान की मुश्किलें! रिजवान के खिलाफ ICC से हुई शिकायत, जानें क्या है मामला

बाबर के हाथ से जाएगी कप्तानी?

वर्ल्ड कप 2019 के बाद सरफराज अहमद से पाकिस्तान टीम की कप्तानी छीन ली गई थी और बाबर आजम को कप्तान नियुक्त किया गया था. मगर, अब उनकी कैप्टेंसी का भविष्य कई हद तक वर्ल्ड कप 2023 पर निर्भर करता है. चूंकि, कई लोगों का मानना है कि बाबर को हटाकर शाहीन अफरीदी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है, क्योंकि वो आक्रामक खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपनी काबिलियत साबित भी की है. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स को लगातार 2 बार जीत दिलाई है. ऐसे में वह पाकिस्तान टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं...

Source : Sports Desk

शोएब मलिक बाबर आजम कप्तानी shoaib malik on babar azam captaincy sports news in hindi World Cup 2023 Babar Azam's captaincy world cup updates IND vs PAK Shoaib Malik babar azams
      
Advertisment