/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/11/123366-ygglyoghgx-1562431376-28.jpg)
rohit sharma 31st odi century( Photo Credit : Social Media)
Rohit Sharma Century : वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगा दिया है. उन्होंने शतक एक लगाया, लेकिन रिकॉर्ड्स कई सारे तोड़ दिए. रोहित के लिए ये उनका 31वां एकदिवसीय शतक है. हिटमैन ने 63 गेंदों पर शतक लगाया, जो अब तक के वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भारतीय द्वारा लगाया सबसे तेज शतक है. आइए इस आर्टिकल में आपको रोहित के इस शतक के साथ बने रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...
Rohit Sharma ने तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
31st ODI 💯 for Rohit Sharma
1st vs Afghanistan
7th in the World Cup
29th as opener
2nd in 2023
13th in India
15th while chasing
1st in Delhi
34th in List A
45th in international
16th in Asia
4th as captain
19th in d/n match#RohitSharma#INDvAFG#WorldCup2023#Hitmanpic.twitter.com/LSAhrC3isf— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) October 11, 2023
वर्ल्ड कप 2023 के पिछले मैच में जीरो पर आउट होने वाले रोहित शर्मा ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी पूरी कर ली है. ये रोहित का 31वां वनडे शतक है. अफगानिस्तान के खिलाफ पहला, वनडे वर्ल्ड कप में 7वां शतक है. इस शतक के साथ ही रोहित ने सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित ने महज 19 पारियों में 7 वर्ल्ड कप शतक ठोके. वहीं सचिन को 6 शतक बनाने में 44 पारियां लगी. रोहित शर्मा भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए.
That 💯 feeling! 📸📸#TeamIndia | #INDvAFG | #MeninBlue | #CWC23pic.twitter.com/AyMwCfBMmv
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
ये भी पढ़ें : Cricket In Olympic : खुशखबरी : खत्म हुआ 128 सालों का इंतजार, ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट
अफगानिस्तान के दिए 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कमाल की शुरुआत की. पहले ही विकेट के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच 156 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों पर ही शतक लगाकर इतिहास रच दिया. यहां से ये मैच पूरी तरह से भारत के हाथों में दिख रहा है.
Source : Sports Desk