Rohit Sharma Century: वर्ल्ड कप में आया रोहित का तूफान, शतक लगाकर तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rohit Sharma Century: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने फॉर्म में आ गए हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सेंचुरी बना दी है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
rohit sharma 31st odi century

rohit sharma 31st odi century( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma Century : वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगा दिया है. उन्होंने शतक एक लगाया, लेकिन रिकॉर्ड्स कई सारे तोड़ दिए. रोहित के लिए ये उनका 31वां एकदिवसीय शतक है. हिटमैन ने 63 गेंदों पर शतक लगाया, जो अब तक के वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भारतीय द्वारा लगाया सबसे तेज शतक है. आइए इस आर्टिकल में आपको रोहित के इस शतक के साथ बने रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...

Advertisment

Rohit Sharma ने तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 के पिछले मैच में जीरो पर आउट होने वाले रोहित शर्मा ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी पूरी कर ली है. ये रोहित का 31वां वनडे शतक है. अफगानिस्तान के खिलाफ पहला, वनडे वर्ल्ड कप में 7वां शतक है. इस शतक के साथ ही रोहित ने सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित ने महज 19 पारियों में 7 वर्ल्ड कप शतक ठोके. वहीं सचिन को 6 शतक बनाने में 44 पारियां लगी. रोहित शर्मा भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए.

ये भी पढ़ें : Cricket In Olympic : खुशखबरी : खत्म हुआ 128 सालों का इंतजार, ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट

अफगानिस्तान के दिए 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कमाल की शुरुआत की. पहले ही विकेट के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच 156 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों पर ही शतक लगाकर इतिहास रच दिया. यहां से ये मैच पूरी तरह से भारत के हाथों में दिख रहा है.

Source : Sports Desk

india vs afghanistan live score रोहित शर्मा शतक Rohit Sharma rohit sharma century world cup updates रोहित शर्मा आंकड़े रोहित शर्मा
      
Advertisment