/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/15/86989484-51.jpg)
rishabh pant icc world cup 2023 team india bcci planning( Photo Credit : Twitter)
World Cup 2023 से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक गजब की खुशखबरी मिलने जा रही है. टीम के साथ एक ऐसा खिलाड़ी जल्द ही जुडने वाला है, जो टीम इंडिया के ब्रह्मास्त्र का काम करेगा. टीम इंडिया को किसी भी टीम से फिर कोई भी डर नहीं रहेगा. साल 2011 के बाद से एक बार फिर हम विश्व कप पर अपना कब्जा कर सकते हैं. ये खिलाड़ी सिर्फ एक खिलाड़ी ही नहीं बल्कि टीम इंडिया की जान है. कई महीने से टीम से बाहर चल रहा है. जिससे टीम को इस खिलाड़ी की कमी कई बड़े मौके पर खली है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में LSG को छोड़ दूसरी टीम से खेलेंगे केएल राहुल! इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला
टीम का वापस आ रहा है शेर
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, आप कुछ हद तक उसका नाम जान ही गए होंगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बारे में. ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर से ही टीम से बाहर चल रहे हैं. कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. जिसके बाद उनके पैर का ऑपरेशन हुआ. लेकिन अब ये शेर टीम में वापसी के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, शाहरुख खान और नीता अंबानी की टीम लगाएगी बड़ा दांव!
फिर थाम लिया बल्ला और ग्लब्स
ऋषभ पंत अब 140 किमी स्पीड की गेंदों का सामना कर रहे हैं. साथ में विकेटकीपिंग का भी अभ्यास शुरू कर दिया है. डॉक्टर्स का भी कहना है कि ऋषभ पंत शानदार रिकवरी कर रहे हैं. हो सकता है कि विश्व कप 2023 तक ये खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर जाए. हालांकि एशिया कप 2023 में भारतीय टीम को बिना अपने हीरो ऋषभ पंत के बिना ही जाना होगा. लेकिन अब से 1.5 महीने बाद होने वाले विश्व कप 2023 में ऋषभ पंत का कमाल फिर से देखने को मिल सकता है.
Source : Sports Desk