Pat Cummins Viral Video : वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से रोहित एंड कंपनी को हराकर उनका ट्रॉफी जीतने का सपना चूर-चूर कर दिया. इस फाइनल मैच को देखने कई बड़ी हस्तियां स्टेडियम पहुंची थीं, इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल रहे. मगर, इस वक्त सोशल मीडिया पर पैट कमिंस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियन वाइस प्राइम मिनिस्टर रिचर्ड मार्ल्स उन्हें ट्रॉफी देकर तुरंत ही वहां से चले गए और कमिंस वहां उनका मुंह देखते रह गए... मगर ऐसा नहीं है या यूं कहें, इस वीडियो में आपको आधा ही सच नजर आ रहा है. तो आइए आपको इस पूरे वाक्ये दिखाते हैं कि आखिर वहां क्या हुआ था...
वायरल हो रहा अधूरा वीडियो
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के जीतने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस क्लिप में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियन वाइस प्राइम मिनिस्टर रिचर्ड मार्ल्स उन्हें ट्रॉफी देते हैं और जाने लगते हैं... ऐसा लगता है कि विनिंग कैप्टन को पीएम ने बधाई नहीं दी और ना ही उनके साथ फोटो क्लिक कराई. यहां तक की पीछे मुड़कर भी नहीं देखा...
मगर, अब इसका पूरा वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री ना केवल पैट कमिंस को ट्रॉफी देते हैं, बल्कि पटाखों के धूम-धड़ाके के बीच उन्हें बधाई देकर फोटो भी क्लिक कराते हैं. और वह वहां से तुरंत इसलिए निकल जाते हैं, क्योंकि स्टेज से नीचे बाकी के कंगारू प्लेयर्स इंतजार कर रहे होते हैं. उन सभी प्लेयर्स से हाथ मिलाकर पीएम बधाई देते हैं...
ये भी पढ़ें : Glenn Maxwell : भड़के फैंस ने मैक्सवेल की पत्नी को दी गालियां, भारतीय मूल की विनी के जवाब ने जीता दिल
Source : Sports Desk