हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में PM MODI ने ऐसे बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, देखें इनसाइड फोटोज

PM MODI : ऑस्ट्रेलिया से फाइनल हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी टूट गए. सालों की मेहनत को एक शाम में खराब होता देख वह अपने इमोशंस कंट्रोल नहीं कर पाए... इस हार के बाद फैंस को मोटिवेट करने के लिए पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम पहुंचे...

Sports Desk | Edited By : Sonam Gupta | Updated on: 20 Nov 2023, 08:51:52 PM
PM MODI In Dressing Room

PM MODI In Dressing Room (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

PM MODI : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सवा लाख से अधिक फैंस के सामने ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. फाइनल में मिली इस करारी हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी मायूस दिखे. कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू भी छलके. पोस्ट मैच सेरेमनी खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और उन्होंने गले लगाकर हर खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया. इस मूमेंट की फोटोज अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस PM के अंदाज को सराह रहे हैं.

ड्रेसिंग रूम से सामने आईं तस्वीरें

रविवार की रात ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद से ही चारों तरफ मानो शोक का सन्नाटा पसरा हुआ है. फैंस ही नहीं टीम के खिलाड़ी भी मैदान पर निराश दिखे, क्योंकि उनके सालों की मेहनत पर पानी फिर गया और भारत एक बार फिर ट्रॉफी जीतने से चूक गया. इस हार के बाद ड्रेसिंग रूम में भी काफी मायूसी थी, लेकिन तभी वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. 

इस दौरान एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें पीएम रोते हुए मोहम्मद शमी को गले लगा रहे हैं. खुद शमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'बदकिस्मती से कल हमारा दिन नहीं था. पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा सपोर्ट करने के लिए मैं सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं. PM MODI को ड्रेसिंग रूम में आकर हमारी हौसला अफजाई करने के लिए हम सभी शुक्रगुजार हैं. हम निश्चित तौर पर फिर से वापसी करेंगे.' बताते चलें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला गया था. जहां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे. 

ये भी पढ़ें : Glenn Maxwell : भड़के फैंस ने मैक्सवेल की पत्नी को दी गालियां, भारतीय मूल की विनी रमन के जवाब ने जीता दिल

First Published : 20 Nov 2023, 08:29:36 PM