PAK vs BAN : सम्मान के लिए होगा पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच, इस ऐप पर फ्री में देख सकते हैं मैच

PAK vs BAN Live Streaming :

PAK vs BAN Live Streaming :

author-image
Sonam Gupta
New Update
PAK vs BAN Live Streaming

PAK vs BAN Live Streaming( Photo Credit : Social Media)

PAK vs BAN Live Streaming : वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडेन-गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर पाकिस्तान टीम है, जो लगातार 4 मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, बांग्लादेश की भी हालत ऐसी ही है. ऐसे में अब ये दोनों ही टीमें सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. अब यदि आप इस मुकाबले का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो यहां लाइव स्ट्रीमिंग की आपको पूरी जानकारी मिलेगी...

Advertisment

कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

PAK vs BAN के बीच खेला जाने वाला हाईवोल्टेज मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इससे पहले 1.30 बजे टॉस होगा. इसलिए यदि आप भी घर पर बैठकर इस मुकाबले का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स पर आप मैच को लाइव देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के चैनल जैसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में इसकी कमेंट्री सुन सकते हैं. 

Free में कहां देख सकते हैं PAK vs BAN मैच?

यदि आपको फोन पर फ्री में PAK vs BAN मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखनी है, तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा, इसमें मैच देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना होगा. बल्कि फ्री में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के मजे ले सकते हैं. वहीं, अगर आप मैच की कमेंट्री सुनना चाहते हैं तो आपको ऑल इंडिया रेडियो के चैनल प्रसार भारती पर कमेंट्री भी सुन सकते हैं. इसके अलावा News Nation पर आप मैच की हर छोटी-बड़ी अपडेट लाइव ब्लॉग के जरिए मोबाइल पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : AFG vs SL : प्वॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान ने टॉप-5 में बनाई जगह, 3 टीमें हुई सेमीफाइनल से बाहर

पाक-बांग्लादेश की हालत है खराब

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ शुरुआती 2 मैच जीते थे. उसके बाद से तो ये टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है और सेमीफाइनल की दौड़ से भी बाहर है. पाक ने पिछली बार वर्ल्ड कप 2011 में ही सेमीफाइनल मुकाबला खेला था. इसके बाद से वह अब तक अंतिम-4 में नहीं पहुंच सकी है. वहीं, बांग्लादेश की हालत भी खस्ता है. टीम ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से सिर्फ 1 ही मैच जीता है और 2 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है.

Source : Sports Desk

PAK vs BAN Pakistan vs Bangladesh PAK vs BAN Live Streaming pak vs ban Match Live Pakistan vs Bangladesh Live Streaming pak vs ban Live
      
Advertisment