NZ vs BAN : वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक, बांग्लादेश को 8 विकेट से दी मात

NZ vs BAN : न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से बांग्लादेश को हराकर एक शानदार जीत दर्ज की है. आइए आपको बताते हैं कैसे कीवी टीम ने जीत का झंडा लहराया...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
nz vs ban consecutive 3rd win for new zealand beat bangladesh

nz vs ban consecutive 3rd win for new zealand beat bangladesh( Photo Credit : Social Media)

NZ vs BAN : वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जहां, कीवी टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और 8 विकेट से एक बड़ी जीत हासिल की. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत की हैट्रिक लगा दी है. मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. 

Advertisment

न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता मैच

बांग्लादेश के दिए 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने आसानी से 246 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. ओपनिंग करने आए रचिन रविंद्र 9(13) रन पर आुट हो गए. इसके बाद डेवॉन कॉन्वे के रूप में कीवी टीम का दूसरा विकेट गिरा. इसके बाद केन विलियमसन 78 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. मगर, फिर डेरियल मिचेल और ग्लेन फिलिप ने मिलकर 156 रनों की पार्टनरशिप की और अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया. न्यूजीलैंड ने 42.5 ओवर्स में टारगेट को हासिल किया और 8 विकेट से जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें : Team India Record : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? आंकड़े कर देंगे खुश

बांग्लादेश ने दिया था 246 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए. पूरी पारी में सिर्फ मुश्तफिजुर रहीम ही अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे और 66(75) रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 41 रन की नाबाद और कप्तान शाकिब अल हसन ने 40 रन बनाए. इसके अलावा, लिटन दास पहले ही ओवर में शून्य पर आउट हुए, तंजिद हसन 16, मेहदी हसन मिर्ज 30, नजमुल हुसैन संतो 7, Towhid Hridoy 13, तस्किन अहमद 17, मुस्तफिजुर रहमान 4 रन पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की तरफ से अच्छी गेंदबाजी हुई. जहां, लॉकी फर्ग्यूसन ने 3, ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 और मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

बताते चलें, अब तक न्यूजीलैंड ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश की टीम ने 2 मैच खेले हैं, लेकिन 1 में जीत दर्ज की है. आज यदि बांग्लादेश के गेंदबाज 245 रन को डिफेंड करने में कामयाब होते हैं, तो टीम अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधार सकती है. जबकि, कीवी टीम पहले से ही नंबर-1 पर बनी हुई है.

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

Source : Sports Desk

new zealand beat bangladesh by 8 wickets nz vs ban update ICC new zealand vs bangladesh NZ vs BAN nz vs ban consecutive 3rd win sports news in hindi world cup news
      
Advertisment