IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान विराट कोहली से हुई भारी चूक, लौटना पड़ा ड्रेसिंग रूम

India vs Pakistan : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मैदान पर फील्डिंग के लिए उतरे विराट कोहली को अपनी एक गलती की वजह से वापस ड्रेसिंग रूम के अंदर जाना पड़ा.

India vs Pakistan : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मैदान पर फील्डिंग के लिए उतरे विराट कोहली को अपनी एक गलती की वजह से वापस ड्रेसिंग रूम के अंदर जाना पड़ा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli IND vs PAK World cup 2023

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कोहली से भारी चूक, लौटना पड़ा ड्रेसिंग रूम( Photo Credit : Social Media)

India vs Pakistan Virat Kohli : भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. भारत की प्लेइंग11 में शुभमन गिल की वापसी हुई है. वहीं ईशान किशनव बाहर हो गए हैं. जबकि पाकिस्तान की प्लेइंग11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से मैच की शुरुआत में एक ऐसी गलती हो गई कि उन्हें उसे सुधारने के लिए तुरंत वापस ड्रेसिंग रूम के अंदर जाना पड़ा.

Advertisment

मैदान पर गलत जर्सी पहनकर उतरे विराट कोहली 

टीम इंडिया की वनडे वर्ल्ड कप के जर्सी में कंधे पर मौजूद 3 स्ट्रिप को तिरंगे के तीनों रंग में दर्शाया गया है. विराट कोहली गलती से मैदान पर पुरानी जर्सी पहनकर उतर गए और जब उन्हें पता चला तो वह तुरंत ड्रेसिंग रूम गए और सही जर्सी पहनकर मैदान पर वापस लौटे. इस दौरान उनकी जगह ईशान किशन फील्डिंग कर रहे थे. इस मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली की भूमिका काफी अहम होने वाली है. 

भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग 11

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

पकिस्तान - अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : '5 रुपये की पेप्सी...,' भारत-पाकिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा को लेकर Ahmedabad लगे दिलचस्प नारे

India vs Pakistan Shubman Gill jasprit bumrah siraj ahmedabad Hardik India vs Pakistan live streaming Babar azam India vs Pakistan Live Rohit Sharma Ind vs pak live streaming ind vs paK Live IND vs PAK Virat Kohli jadeja
      
Advertisment