भारत-पाकिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा को लेकर लगे दिलचस्प नारे( Photo Credit : Social Media)
India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मैदान दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इस मैदान पर सवा लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इस मैच के दौरान पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ है. वहीं इस मैच से पहले भारतीय फैंस ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को सपोर्ट करने के लिए दिलचस्प नारे लगाते नजर आए.
रोहित के लिए लगे ये नारे
भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर कुछ भारतीय फैन्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा के फैन्स उनके लिए एक दिलचस्प नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो मैच से पहले अहमदाबाद मेट्रो स्टेशन का है, जिसमें फैन्स नारे लगा रहे हैं कि, '5 Rupiye ki Pepsi, Rohit bhai...'. रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और काफी पसंद किया जा रहा है.
'5 rupiye ki Pepsi, Rohit bhai sexy' chants at Ahmedabad metro station.pic.twitter.com/Pcyj8U0eDp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2023
दरअसल भारतीय कप्तान से आज टीम इंडिया और फैन्स को काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि Rohit Sharma ने पिछले मैच अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और 84 गेंदों में 131 रन जड़े थे. इसके अलावा रोहित ने पिछले वर्ल्ड कप 2019 में भी पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी, जिसकी वजह से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज के मैच में हिटमैन से वैसी ही पारी की उम्मीद है.