IND vs PAK: बदल गई तारीख, अब इस दिन होगा पाकिस्तान के साथ मुकाबला

IND vs PAK: विश्व कप 2023 के लिए हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए.

IND vs PAK: विश्व कप 2023 के लिए हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ind vs pak world cup 2023 match date changed bcci

ind vs pak world cup 2023 match date changed bcci( Photo Credit : Twitter)

IND vs PAK: विश्व कप 2023 के लिए हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए. कुछ दिन पहले एक समस्या इस मैच से जुड़ी बीसीसीआई और आईसीसी के सामने आई थी कि 15 अक्टूबर के दिन जब भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा था, तब उस दिन गुजरात में गरबे का समय था. जिसकी वजह से वहां का प्राशासन वो मैच कराने के मूढ़ में नहीं था. लेकिन अब इस समस्या का हल हो चुका है. हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है पर रिपोर्ट्स बतलाती हैं कि बीसीसीआई ने इस महामुकाबले की तारीख को बदल दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'खिलाड़ियों में नहीं है अहंकार', कपिल देव के बयान पर रवींद्र जडेजा ने दिया जवाब

ये है नई तारीख

अगर नई तारीख की बात करें तो भारत और पाकिस्तान अब 15 अक्टूबर का जगह 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में भिड़ते हुए नजर आएंगे. यानी मुकाबले की तारीख को बदला है. जगह वही पुरानी वाली है. इससे पहले पीसीबी कई बार कह चुका था कि वो अहमदाबाद में खेलने के लिए तैयार नहीं है. पर बीसीसीआई और आईसीसी की एक टूक थी कि अगर वजह बड़ी होगी तभी ही जगह को बदला जाएगा.

हो जाएं महामुकाबले के लिए तैयार

तो फिर अब धीरे-धीरे समय पूरा होता जा रहा है. सभी फैंस तैयार रहें. एक तरफ होगी रोहित शर्मा की सेना. वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम अपने 11 खिलाड़ियों के साथ भारत को भारत में विश्व कप के मुकाबले में हराने को बेताब होंगे. हालांकि क्रिकेट एक गेम है. हार जीत तो लगी रहती है. लेकिन हमारा ये मानना है कि जो भी टीम शानदार खेले वही मुकाबला अपने नाम करे. तो फिर 14 अक्टूबर के दिन को सेव कर लीजिए. उस दिन भारत और पाकिस्तान के अंदर कर्फ्यू लगना तय है.

Source : Sports Desk

IND vs PAK Rohit Sharma Cricket News Babar azam Sports News World Cup 2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023
Advertisment