IND vs WI: 'खिलाड़ियों में नहीं है अहंकार', कपिल देव के बयान पर रवींद्र जडेजा ने दिया जवाब

Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के हार के बाद पूर्व कप्तान कपिल देव ने खिलाड़ियों का आलोचना करते हुए कहा था कि मौजूदा खिलाड़ियों में अब अहंकार आ गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
कपिल देव के बयान पर रवींद्र जडेजा ने दिया जवाब

कपिल देव के बयान पर रवींद्र जडेजा ने दिया जवाब( Photo Credit : Social Media)

Ravindra Jadeja Reply On Kapil Dev's Comment : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं. जहां टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट करारी हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. फैंस से लेकर पूर्व दिग्गजों ने भी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अपने एक बयन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अहंकारी बता दिया था. अब उनके इस बयान पर रवींद्र जडेजा ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि जह हम एक दो मैच हार जाते हैं तो ऐसे बयान आते रहते हैं.  

Advertisment

जडेजा ने तीसरे वनडे से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे उनके इस बयान के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है. मैं सोशल मीडिया पर ऐसी बातें सर्च नहीं करता हूं. देखिए सभी को अपनी बात कहने का हक है. पूर्व क्रिकेटरों को पूरा अधिकार है कि वो क्या सोचते हैं उसे कहने का, मुझे नहीं लगता कि टीम में किसी खिलाड़ी को घमंड या अहंकार है.' 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : एशिया कप से भी बाहर होंगे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर? टीम इंडिया में नहीं हुई वापसी

जडेजा ने आगे कहा कि, 'खिलाड़ी सिर्फ टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और उनका कोई निजी एजेंडा नहीं है. हर कोई अपने क्रिकेट को इंजॉय कर रहा है. और हर कोई मेहनती है. किसी ने भी कुछ भी हल्के में नहीं लिया है. वे अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं. भले ही हमें दूसरे वनडे में हार मिली हो, लेकिन तीसरे मैच में हम  जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगे.'  

बता दें कि हाल ही में कपिल ने कहा था, 'कभी-कभी, जब बहुत अधिक पैसा आता है, तो अहंकार आ जाता है. इन क्रिकेटरों को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं.'

वनडे सीरीज का तीसरा मैच एक अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला वनडे मैच भारत ने जीत हासिल की थी तो वहीं, दूसरे वनडे मैच वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की. अब 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी, नहीं खेले थे पिछला सीजन

India vs West Indies कपिल देव Ravindra Jadeja कपिल देव के बयान पर रवींद्र जडेजा का जवाब Ravindra Jadeja on Kapil dev भारत बनाम वेस्टइंडीज Rohit Sharma Indian Cricket team Ravindra Jadeja Reply On Kapil Dev's Comment रवींद्र जडेजा Kapil Dev
      
Advertisment