Advertisment

IND vs ENG : भारत ने इंग्लैंड को दिया 230 रनों का लक्ष्य, शतक से चूके रोहित शर्मा

IND vs ENG : इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम को भले ही शुरुआत ना मिली हो, लेकिन उसने बोर्ड पर एक फाइटिंग स्कोर लगा दिया है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs ENG live updates

IND vs ENG live updates( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs ENG : वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस महामुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जहां, पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 229/9 का स्कोर खड़ा किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रनों की सबसे अहम पारी खेली और इसी की बदौलत भारत एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका.

भारत ने बनाया 229/9 स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बिलकुल अच्ची नहीं रही, क्योंकि 40 के स्कोर पर 3 विकेट गिर गए थे. शुभमन गिल 9 और श्रेयस अय्यर 4 के स्कोर पर आउट हुए. वहीं वर्ल्ड कप में पहली बार विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए. लेकिन, इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई, जिसने भारतीय पारी को काफी हद तक संभाला. मगर, तभी केएल 39(58) पर आउट हो गए.

इसके बाद रोहित शर्मा 87(101) की पारी खेलकर आउट हो गए. हिटमैन ने एक कमाल की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए. भले ही वो शतक से चूक गए, लेकिन सही समय पर ये पारी आई, वरना भारत का स्कोर काफी कम रह जाता. सूर्यकुमार यादवे ने 47 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली. रवींद्र जडेजा 8,  मोहम्मद शमी 1 पर आउट हुए.

आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह 16(25) स्कोर पर रन आउट हुए. कुलदीप यादव 9 के स्कोर पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 3, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने 2-2, मार्क वुड ने 1 विकेट अपने खाते में दर्ज किया. 

ये भी पढ़ें : सचिन या विराट, कौन है बेस्ट? दिग्गज के जवाब ने बहस ही कर दी खत्म, आप भी होंगे सहमत

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारतीय क्रिकेट टीम (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (प्लेइंग इलेवन) : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड

ये भी पढ़ें : Umpires Call Rule : क्या है अंपायर्स कॉल? जिसने तोड़ दिया पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना 

Source : Sports Desk

virat kohli 0 out todays match score india vs england records ind vs eng score card ind vs eng live updates india-vs-england ind-vs-eng Rohit Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment