New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/17/playing11-11-59.jpg)
IND vs AUS Playing11 Final : फाइनल में इस प्लेइंग11 के साथ उतरेगी टीम( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs AUS Playing11 Final : फाइनल में इस प्लेइंग11 के साथ उतरेगी टीम( Photo Credit : Social Media)
IND vs AUS Final Dream11 Prediction : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत अपने तीसरे वनडे वर्ल्ड कप खिताब से महज एक कदम दूर है. 12 साल बाद भारत के पास चैंपियन बनने का मौका है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने सभी 10 मैचों में जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. यानी खिताबी मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. चलिए जानते हैं कि इस फाइनल मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग11 के साथ उतरेगी.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले 6 मैचों से प्लेइंग11 में कोई बदलाव नहीं किया है, क्योंकि जिस प्लेइंग11 के साथ पिछले 6 मुकाबले खेले गए हैं टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल की है. जिसकी वजह से बदलाव की कोई जरूरत नहीं पड़ी है. हालांकि, भारत ने अपने शुरुआती चार मैचों में भी जीत दर्ज की थी. लेकिन हार्दिक पांड्या को चोट लगने की वजह से भारत को मजबूरी में दो बदलाव करने पड़े थे और मोहम्मद शमी की प्लेइंग11 में एंट्री हुई थी. फिर उस टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. ऐसे में रोहित अपनी वीनिंग प्लेइंग11 के साथ इस खिताबी मैच में भी उतरेंगे.
यह भी पढ़ें: Prize Money : वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने करोड़? जानकर उड़ जाएंगे होश
भारत की संभावित प्लेइंग11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग11 : ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
एक्यूवेदर की रिपोर्ट्स की मानें तो 19 नवंबर के दिन अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा. उच्चतम तापमान 33 डिग्री रहेगा. जबकि, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रह सकता है. वही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसका मतलब फैंस को पूरे मैच का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. हालांकि शाम में मैदान देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS Final : रोहित शर्मा को सुकून देगा अहमदाबाद का ये रिकॉर्ड, भारत ने यहां रोका था ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार साबित होती है. पावरप्ले में उछाल देखने को मिल सकती है. लेकिन बाद में पिच धीमी हो सकती है. आमतौर पर यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनूकुल मानी जाती है. लेकिन स्पिनर्स यहां कमाल कर सकते हैं. वहीं शुरु में तेज गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिल सकती है. अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए पिछले पांच मैचों में से तीन मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. ऐसे में इस मुकाबलों में कप्तानों के लिए टॉस काफी अहम रहने वाली है.