IND vs AUS : बारिश ना बिगाड़ दे फाइनल का मजा, जानें कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम

Ahmedabad Weather Forecast IND vs AUS Final : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच से पहले आइए मौसम के हाल के बारे में जान लेते हैं, कहीं फाइनल में बारिश तो नहीं डालेगी खलल...

Ahmedabad Weather Forecast IND vs AUS Final : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच से पहले आइए मौसम के हाल के बारे में जान लेते हैं, कहीं फाइनल में बारिश तो नहीं डालेगी खलल...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ahmedabad Weather Forecast IND vs AUS Final

Ahmedabad Weather Forecast IND vs AUS Final( Photo Credit : Social Media)

Ahmedabad Weather Forecast IND vs AUS Final : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच को अब 24 घंटों से भी कम समय बचा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाईवोल्टेज मैच में दोनों ही टीमें बेस्ट प्रदर्शन के साथ खिताबी जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगी. एक ओर टीम इंडिया है, जिसने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा, वहीं दूसरी तरफ 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम है, जिसे मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में जीतना आता है. अब फाइनल मैच से पहले आईए मौसम के हाल के बारे में जान लेते हैं, कहीं फाइनल में बारिश तो नहीं डालेगी खलल...

Advertisment

कैसा रहेगा अहमदाबाद में मौसम का हाल?

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाला है. क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि, मैच के दौरान बारिश के चांसेस ना के बराबर हैं. जी हां, वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, बारिश होने की उम्मीद सिर्फ 1% ही है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच पूरे रोमांच के साथ 50-50 ओवर का खेला जा सकेगा. इसके अलावा, तापमान 33 डिग्री से 19 डिग्री तक रह  सकता है. हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी और ह्यूमिडिटी 42% तक रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : Richard Kettleborough : जब-जब रिचर्ड कैटलबोरो रहे अंपायर, तब-तब हारा है भारत, 9 साल का कच्चा-चिट्ठा देखें

किसका पलड़ा है भारी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 150 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें से 83 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 57 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है और 10 मैच बिना रिजल्ट के रहे. इसके अलावा, यदि वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के आंकड़ों पर गौर करें, तो इसमें भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. अब तक दोनों टीमों के बीच 13 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 8 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 5 मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. भले ही हेड टू हेड रिकॉर्ड्स भारत के पक्ष में ना हो, लेकिन मेजबान टीम जिस फॉर्म में है, वो उसकी सफलता की तरफ इशारा कर रहा है.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS Final : फाइनल से पहले जगजाहिर हुई ऑस्ट्रेलिया की ये 'कमजोरी', रोहित उठाएंगे पूरा फायदा

Source : Sports Desk

भारत बनाम ऑस् World Cup final weather report Ahmedabad weather November 19 cricket news in hindi sports news in hindi India vs Australia weather report ind-vs-aus narendra-modi-stadium Ahmedabad Weather Forecast IND vs AUS Final ind-vs-aus-world-cup-final
Advertisment