'बाउंड्री नियम' खत्म, अब फाइनल टाई होने पर ICC इस तरह चुनेगी चैंपियन, जानें क्या है नया नियम

IND vs AUS FINAL : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल मैच अगर टाई होता है तो विनर का फैसला कैसे होगा? यहां जानिए आईसीसी का नया नियम

IND vs AUS FINAL : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल मैच अगर टाई होता है तो विनर का फैसला कैसे होगा? यहां जानिए आईसीसी का नया नियम

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs AUS FINAL

IND vs AUS FINAL( Photo Credit : Social Media)

IND vs AUS FINAL : वर्ल्ड कप 2023 अब निर्णायक मुकाम पर पहुंच चुका है. फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस हाईवोल्टेज मैच में कांटे की टक्कर तय है, क्योंकि दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. अब फाइनल मैच से पहले यदि आपके जहन में सवाल है कि अगर ये मैच टाई होता है, तो क्या फैसला वर्ल्ड कप 2019 की ही तरह बाउंड्री नियम से होगा? तो इसका जवाब है नहीं... क्योंकि, आईसीसी ने अब विनर चुनने के लिए कोई और नियम लागू किया है...

Advertisment

सुपर ओवर से ही चुना जाएगा चैंपियन

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होने वाली है. अब अगर, ये मैच टाई रहता है, तो मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचेगा. पहला सुपर ओवर होगा, यदि उसमें भी रिजल्ट नहीं आया, तो फिर मैच अगले सुपर ओवर में पहुंचेगा और तब तक सुपर ओवर चलेगा, जब तक मैच का रिजल्ट नहीं आ जाता. जी हां, वर्ल्ड कप 2019 की तरह सिर्फ 2 नहीं बल्कि अधिक सुपर ओवर होंगे, ताकि रिजल्ट आ सके. इसके अलावा यदि किसी कारणवश सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो फिर ज्वाइंट रूप से दोनों टीमों को विनर घोषित कर दिया जाएगा. यानि दोनों टीमें ट्रॉफी शेयर करेंगी.

ये भी पढ़ें : Richard Kettleborough : जब-जब रिचर्ड कैटलबोरो रहे अंपायर, तब-तब हारा है भारत, 9 साल का कच्चा-चिट्ठा देखें

बाउंड्री नियम पर हुआ था जमकर विवाद

इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल इतिहास का सबसे रोमांचक फाइनल मैच था. जब 50 ओवर में टाई होकर मैच सुपर ओवर में पहुंचा था. इसके बाद सुपर ओवर भी टाई होने के बाद दोबारा सुपर ओवर हुआ. जब दोनों सुपर ओवर टाई रहे, तो इंग्लैंड को बाउंड्री नियम के तहत चैंपियन चुना गया था. इस नियम के अनुसार, मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम इंग्लैंड को ट्रॉफी मिली. मगर, इस बाउंड्री नियम की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी. नतीजन, आईसीसी ने बाउंड्री नियम को कैंसिल कर दिया और अब फाइनल में विनर का फैसला करने के लिए सुपर ओवर की गिनती को अनलिमिटेड कर दिया गया. 

ये भी पढ़ें : ICC Rules : बारिश की भेंट चढ़ा फाइनल, तो कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी ? जानें यहां...

Source : Sports Desk

hindi cricket news IND vs AUS World Cup 2023 Final india vs australia final news sports news in hindi india vs australia ind-vs-aus-world-cup-final rule for final india vs australia updates ind-vs-aus-final
Advertisment