वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट बुकिंग आज से शुरू, सिर्फ 499 में देख सकेंगे मैच

ICC World Cup 2023 Tickets Update : अगर आप भी वर्ल्ड कप 2023 के मैचों की टिकट बुक करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है...

ICC World Cup 2023 Tickets Update : अगर आप भी वर्ल्ड कप 2023 के मैचों की टिकट बुक करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
icc world cup 2023 tickets booking start on 25th august

icc world cup 2023 tickets booking start on 25th august( Photo Credit : Social Media)

ICC World Cup 2023 Tickets Update : भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने वाली है. जिसके लिए आज यानि 25 अगस्त से टिकटों का मिलना शुरू हो चुका है. जी हां, आज से भारत को छोड़कर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 9 टीमों के वॉर्मअप मैच की टिकट और इन 9 टीमों के वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट मिलेंगी. अगर आप भी इन टिकटों को बुक करना चाहते हैं, तो तैयार रहिए, क्योंकि रात 8 बजे से टिकट बुक कर सकेंगे. 

Advertisment

कहां मिलेगी टिकट?

यदि आप भी वर्ल्ड कप 2023 में भारत के अलावा बाकी 9 टीमों के मुकाबलों के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं, तो रात 8 बजे से इसकी बुकिंग शुरू होने वाली है. अब सवाल उठता है कि आखिर आप वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट कहां बुक कर सकते हैं. तो आपको बतौ दें, BCCI ने टूर्नामेंट के टिकट के लिए बुक माय शो के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. यहां से 10 वॉर्मअप मैच और 48 वर्ल्ड कप मैचों की टिकट आप बुक कर सकते हैं. टिकट से जुड़ी जानकारी पाने के लिए फैंस को ICC वेबसाइट  https://www.cricketworldcup.com/register पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहीं से उन्हें टिकट को लेकर सारी अपडेट्स मिलती रहेगी. फैंस bookmyshow.com/explore/c/icccricketworldcup पर जाकर टिकट बुक कर सकेंगे. बुकिंग के बाद फैंस टिकट की हार्ड कॉपी चुने हुए सेंटर या कुरियर से मंगा सकते हैं. मगर, कूरियर चार्ज अलग से देना होगा.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli को सीक्रेट बात शेयर करना पड़ा भारी, BCCI ने दी वार्निंग

सबसे सस्ती टिकट कहां की है?

टिकट की प्राइज की बात करें, तो अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सबसे महंगी टिकट अहमदाबाद में होनेवाले भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की होगी, जिसकी कीमत 6000 रुपये है. वहीं सबसे सस्ती टिकट की बात करें, तो लखनऊ में सबसे सस्ती टिकट 499 रुपये में मिल रही है. अहमदाबाद में (500), हैदराबाद में 600, कोलकाता में (650), दिल्ली में (750), बेंगलुरु में (750), चेन्नई में (1000), मुंबई में (1000), धर्मशाला में (1000) और पुणे में सबसे सस्ते टिकट (1000) और लखनऊ में 12 अक्टूबर को होने वाले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच का सबसे महंगा टिकट 1500 रुपये का है.

Source : Sports Desk

कब और कहां मिलेगी वर्ल्ड कप ट cricket world cup ticket cc world cup 2023 tickets booking online date icc world cup 2023 tickets price in india icc world cup 2023 tickets booking Icc world cup 2023 tickets book ICC World Cup 2023 Icc world cup 2023 tickets
Advertisment