World Cup : रोहित और द्रविड़ के साथ मिलकर BCCI ने तैयार किया खास प्लान( Photo Credit : Social Media)
World Cup 2023 : भारत में इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पर सबकी नजरें टिकी होंगी. इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए टीम इंडिया पर दबाब होगा, क्योंकि भारत ने 12 साल से एक भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. भारत ने आखिरी बार 2011 में एमएस धोनी की अगुवाई में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. कप्तानी वाली भारतीय टीम को टूर्नामेंट का बड़ा दावेदार बताया जा रहा है.
वर्ल्ड कप 2019 के बाद से 47 खिलाड़ियों को वनडे के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है. अब वनडे वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों का एक ग्रुप बनाए जाने की बात हो रही है. यानी कि 27 खिलाड़ी वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो जाएंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, BCCI चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर वेस्टइंडीज दौरे पर जा रहे हैं. वे 20 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के दौरान वहां मौजूदा रहेंगे. इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 27 जुलाई 3 मैचों की वनडे सारीज का आगाज होगा.
अजीत आगरकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर इन 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करेंगे जो World Cup का हिस्सा बन सकते हैं. इसमें चोटिल खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल तक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI 2nd Test: ऐतिहासिक होने जा रहा है भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट, जानें क्या है वजह
वर्ल्ड कप 2019 के बाद से 9 खिलाड़ियों को सिर्फ एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला है. जिसमें राहुल चाहर, शिवम दुबे, कृष्णप्पा गौतम, नीतीश राणा, रवि बिश्नोई, चेतन सकारिया, कुलदीप सेन, ऋतुराज गायकवाड़ और जयंद यादव शामिल हैं. वहीं 3 खिलाड़ियों को 2-2 वनडे खेलने का मौका मिला है. इसमें आर अश्विन, टी नटराजन और वेंकटेश अय्यर शामिल हैं.
पिछले 4 साल में टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 30 वनडे खेले हैं. वहीं ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी 30 वनडे मैचों का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान कुलदीप यादव ने 41 और शार्दुल ठाकुर ने 44 विकेट लिए हैं. वहीं पिछले 4 साल में विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे अधिक 38 वनडे खेले हैं. जबकि शिखर धवन ने 37 वनडे मैच का हिस्सा रहे हैं, लेकिन धवन लंबे समय से टीम से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni Bike Collection: धोनी की गैराज है बाइक और कारों का शोरूम, वेंकटेश प्रसाद देख हुए हैरान
Source : Sports Desk