ICC U19 WC 2022: इन खिलाड़ियों से है भारत को उम्मीद

भारत 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020, 2022 में कुल 7 बार फाइनल मुकाबले में पहुंचा है और यह भारत का आंठवा मुकाबला फाइनल में होना है. वहीं इंग्लैंड 24 साल बाद फाइनल में पंहुचा है. 

author-image
Radha Agrawal
एडिट
New Update
U19 World Cup Team

U19 World Cup Team( Photo Credit : Still Image)

आज का फाइनल मैच भारत बनाम इंग्लैंड शाम 6:30 pm बजे से सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगा में खेला जाना है. भारत पांचवी बार वर्ल्ड कप 2022 (ICC U19 World Cup 2022) विजेता बनने की पूरी तैयारी में है. टीम इंडिया पूरी कोशिश में है कि आज का यह खिताब अपने नाम कर ले. यूं तो भारत 7 बार फाइनल में पहुंच चुका है लेकिन जीत अपने नाम सिर्फ 4 बार ही दर्ज कर पाया है. भारत 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020, 2022 में कुल 7 बार फाइनल मुकाबले में पहुंचा है और यह भारत का आंठवा मुकाबला फाइनल में होना है. वहीं इंग्लैंड 24 साल बाद फाइनल में पंहुचा है. 

Advertisment

इसके पहले इंग्लैंड 1998 में फाइनल में पंहुचा था और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल किया था. अब आज के मैच में इंग्लैंड फिर से अपना बीता हुआ कल दोहराने की पूरी कोशिश करेगा. लेकिन आपको बता दें भारत भी कुछ कम नहीं है. टीम इंडिया के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर सभी की निगाहें टिकी हुई है. ये खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले मैचों में भी शानदार प्रदर्शन दिया है और इन खिलाड़ियों से टीम इंडिया को काफी उम्मीद है. तो आइए डालते है एक नजर उन खिलाड़ियों पर. 

यश धुल (Yash Dhull)

यश धुल की कप्तानी में आज भारत विश्व कप खेलने वाला है. यश धुल ने बतौर कप्तान सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाब शतक जड़ा था. यश धुल ने उपकप्तान के साथ मिलकर सेमीफाइनल का मुकाबला भारत के लिए आसान कर दिया था. आज के फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम को कप्तान यश धुल से काफी उम्मीद रहने वाली है. 

शेख राशिद (Sheikh Rashid) 

शेख राशिद भारतीय अंडर 19 टीम के उपकप्तान हैं. शेख राशिद ने भी पिछले कुछ मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन दिया है. आपको बता दें सेमीफाइनल मुकाबले में शेख राशिद ने यश धुल के साथ मिलकर एक अच्छी पारी खेली थी. उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 निकले थे. शेख राशिद टीम इंडिया के लिए काफी अच्छे प्लयेर आज के मैच में भी साबित हो सकते हैं. दर्शकों को भी उनसे फाइनल मुकाबले में काफी उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction 2022 : इस नए खिलाड़ी के सामने विराट-वार्नर सभी फेल!

अंग कृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) 

अंग कृष रघुवंशी को अंडर 19 टीम का हिटमैन कहा जाता है. अंडर-19 विश्व कप में युगांडा के खिलाफ अंग कृष रघुवंशी ने काफी अच्छी पारी खेली थी. उन्होंने बल्लेबाजी में युगांडा के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन 144 रनों की पारी खेली थी. पुरे अंडर-19 विश्व कप मैचों में अंग कृष रघुवंशी काफी अच्छे फॉर्म में रहे हैं. हालांकि पिछेल सेमीफाइनल मकाबले में उन्होंने उतना खास प्रदर्शन नहीं दिया था लेकिन फिर भी सभी की निगाहें इन पर टिकी हुई है. 

विकी ओस्तवाल (Viki Ostwal)

विकी ओस्तवाल भी काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. विकी ओस्तवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को वेस्ट इंडीज में हो रहे वर्ल्ड कप के शुरुआत में भारत को गेंदबाजी के दम पर शानदार जीत हासिल कराई थी. विकी ओस्तवाल भारतीय अंडर 19 टीम के स्पिनर गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से  सबका दिल जीत लिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम के पहले मुकाबले में ही पांच विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था. 

Angkrish Raghuvanshi WC 2022 ICC viki ostwal U19 World Cup yash dhull U19 WC India U19 vs England U19 ICC World Cup Latest Cricket News Updates india-vs-england U19 WC 2022 India U19 Cricket Final 2022 ICC U19 WC 2022 sheikh rashid Harnoor Singh Pannu
      
Advertisment