Reece Topley : कंगाली में आटा गीला होना, क्या होता है कोई इस वक्त इंग्लैंड से जाकर पूछे... पहले से ही टीम की हालत खराब है और वो प्वॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. अब उसका स्टार तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले इंजरी के चलते वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुके हैं. इंग्लिश टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि टीम पहले ही खराब फॉर्म से जूझ रही है, अब ऐसे में टॉप्ले का बाहर होना उसकी परेशानी बढ़ाने जैसा है.
रीस टॉप्ले हुए वर्ल्ड कप से बाहर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले (Reece Topley) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में प्लेइंग-इलेवन में शामिल किया गया था. जहां, फील्डिंग के दौरान उनकी उंगली में चोट लगी थी. इंजरी गंभीर है, जिसके चलते वह पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. चोट लगने के बाद जब टॉप्ले वापस पवेलियन लौट रहे थे, तब वह खुद पर काफी नाराज दिख रहे थे. ऐसे में उन्होंने काफी तोड़फोड़ की थी, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. हालांकि, रीप्लेस के इस तरह रूल्ड आउट होने से इंग्लिश खेमे की चिंता बढ़ गई होगी, क्योंकि, पहले से ही इस टीम का प्रदर्शन निराशाजनक चल रहा है और अब उन्हें ये झटका लगा है.
ये भी पढे़ं : INDvsPAK से भी रोमांचक होगा पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच, इस ऐप पर फ्री में देख सकते हैं LIVE
खराब प्रदर्शन से जूझ रहा इंग्लैंड
वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा की चैंपियन इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा खेलेगी और प्वॉइंट्स टेबल के बॉटम में नजर आएगी. टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 1 मैच जीता है और 3 मैच हारे हैं. हालांकि, इंग्लैंड के पास जोफ्रा आर्चर को स्क्वाड में शामिल करने का अच्छा विकल्प है. वह टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी जुड़े हैं. ऐसे में वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
Source : Sports Desk