logo-image

ENG vs SA : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी अफ्रीकी टीम

ENG vs SA : इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर जोस बटलर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Updated on: 21 Oct 2023, 02:05 PM

नई दिल्ली:

ENG vs SA : वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरुआत में जब दोनों कप्तान टॉस के लिए आए, तब सिक्का उछला और गिरा इंग्लिश कप्तान जोस बटलर के पक्ष में. जहां, उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. वानखेड़े का मैदान है, तो स्टेडियम में छक्के-चौकों की झड़ी लग सकती है...

हालांकि, इस मैच में साउथ अफ्रीका को कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में लगा है, क्योंकि वह बीमार होने के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. उनकी गैरमौजूदगी में एडेन मार्करम कमान संभाल रहे हैं.

क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड्स?

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आज तक वनडे क्रिकेट में कुल 69 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें 30 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं तो वहीं 33 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. दोनों के बीच एक मैच टाई भी रहा है और 5 मैच बेनतीजा रहे हैं. इस तरह हेड टू हेड में कुछ खास अंतर नजर नहीं आ रहा है.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं, क्योंकि छोटी बाउंड्री होने के कारण बल्लेबाज आसानी से चौके-छक्के लगाते हैं. ऐसे में आज भी आपको एक हाईवोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है. दोनों ही टीमों में पावर हिटर्स मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें : अंपायर की 'बेईमानी' से बना विराट का शतक, अजीबो-गरीब फैसले ने सबको चौकाया!

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, रीस टॉपले