World Cup 2023: साल 2011. ये वो साल था जब टीम इंडिया ने फैंस का 29 साल का इंतजार पूरा किया था. साल 1983 के बाद से एक बार फिर विश्व कप पर अपना कब्जा किया था. टीम इंडिया एक बार फिर से उसी सपने को पाने के लिए इस साल 2023 में अपनी पूरी जान लगा देगी. हालांकि टीम को अगर विश्व कप 2023 हासिल करना है तो टीम में किसी को धोनी और युवराज बनना होगा. आपको इन दो बड़े खिलाड़ियों के रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिसे जानकर आप भी इन दोनों खिलाड़ियों को याद करने लग जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'खिलाड़ियों में नहीं है अहंकार', कपिल देव के बयान पर रवींद्र जडेजा ने दिया जवाब
धोनी और युवराज ने विश्व कप में किया है कमाल
पहले बात करते हैं धोनी की. धोनी ने भारत के लिए विश्व कप में 25 पारियां खेली हैं. 780 रन बनाए हैं. औसत की बात करें तो वो रहा है 43.3 का. ये सभी रन मिडिल ऑर्डर में धोनी ने बनाए हैं. इतना ही नहीं 5 अर्धशतक धोनी के बल्ले से आए हैं. यानी कहा जा सकता है कि जब-जब टीम मुश्किल में फंसी तब-तब धोनी ने टीम को अपना सहारा दिया.
युवी भी किसी से कम नहीं रहे
युवराज सिंह के विश्व कप पारियों की बात करें तो 21 पारियों में 738 रन युवी ने बनाए हैं. औसत 52 का रहा है. मिडिल में अगर 50 से ऊपर किसी का औसत है तो इसे शानदार कहा जा सकता है. साथ में युवी ने 7 अर्धशतक और 1 शतक अपने बल्ले से निकाला है. अब टीम को ऐसे ही बल्लेबाजों की जरूरत मिडिल ऑर्डर में है जो धोनी और युवी के जैसे खेल सकते हों. तभी जाकर टीम इंडिया के सपने पूरे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : कप्तान रोहित, कोच द्रविड़ या फिर कोई और... कौन चुनता है प्लेइंग-XI?
Source : Sports Desk