New Update
no handshake between bangladesh sri lanka players after match( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
no handshake between bangladesh sri lanka players after match( Photo Credit : Social Media)
BAN vs SL : वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. मगर, मैच खत्म होने के बाद कुछ ऐसा हुआ, जो आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा. असल में, मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में बिना हाथ मिलाए ही लौट आए. जी हां, इस मैच में खेल भावना पूरी तरह से तार-तार हुई. पहले टाइम आउट वाला विवाद और आखिर में बिना हैंडशेक के यूं वापस लौटना वाकई क्रिकेट जैसे जेंटलमेन गेम पर धब्बे जैसा है...
बांग्लादेश-श्रीलंका मैच में आहत हुई खेल भावना
No handshake between Sl nd Ban players .. #SLvBAN pic.twitter.com/cl564ktGIh
— . (@single_soul1) November 6, 2023
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को उसके विवाद के लिए क्रिकेट इतिहास में याद रखा जाएगा. इस मैच में एक बार नहीं बल्कि 2 बार खेल भावना तार तार हुई. पहले बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन द्वारा अपील किए जाने पर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टाइमआउट दिया गया, फिर मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ भी नहीं मिलाया. शायद ही इससे पहले कभी ऐसा हुआ हो... क्योंकि मैच के दौरान कुछ भी, मगर मुकाबले के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं...
कहां से शुरू हुआ विवाद?
बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच यकीनन वर्ल्ड कप 2023 का सबसे विवादित मैच रहा है. दरअसल, इस मैच की शुरुआत में श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर में जब एंजेलो मैथ्यूज 1 मिनट 20 सेकेंड पर बैटिंग के लिए क्रीज पर आ गए थे, उन्होंने स्टांस लिया, लेकिन फिर अपना हेलमेट टाइट करने लगे. तभी उनके हेलमेट की स्ट्रिप टूट गई. इसके बाद उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया. मगर, इधर इस बीच शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील कर दी और नियमों के तहत अंपायर्स ने मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया. तब मैथ्यूज ने पहले अंपायर से बहस की. फिर वह शाकिब की तरफ भी गए, लेकिन शाकिब ने साफ कर दिया कि उन्हें जो करना था, वो हो गया. शाकिब की ही अपील के चलते अंपायर को नियमों के तहत मैथ्यूज़ को टाइम आउट देना पड़ा.
ये भी पढे़ं : BAN vs SL : TIME OUT विवाद पर शाकिब ने तोड़ी चुप्पी... 'मैं सब कुछ करुंगा...'
Source : Sports Desk