World Cup 2023 Pakistan Cricket Team : भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के आगाज होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गया है. क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ के लिए सभी टीमें भारत पहुंच गई है. वहीं पाकिस्तान की टीम भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए बुधवार की शाम (27 जुलाई) को भारत पहुंच गई हैं. बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड की है. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उनका स्वागत हुआ. वहीं फैंस की भी काफी भारी भीड़ जमा थी. बता दें कि 7 साल बाद पाकिस्तान की टीम भारत आई है. इससे पहले टीम 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी.
पाकिस्तान की टीम हैदराबाद पहुंची. जहां उन्हें वर्ल्ड कप से पहले दो वॉर्मअप मैच खेलने हैं. पाकिस्तान की टीम अपने पहले वार्मअप मैच में 29 सितंबर को हैदराबाद में ही न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इसके बाद इसी जगह 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलने उतरेगी. वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर से आगाज होना है. पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को हैदराबाद में ही नीदरलैंड के खिलाफ करेगी. वहीं पाकिस्तान अपने दूसरे मैच में भी हैदराबाद में श्रीलंका से भिड़ेगा.
2012-13 के बाद पाकिस्तान ने द्विपक्षीय सीरीज के लिए नहीं किया है भारत का दौरा
पाकिस्तान टीम ने वनडे और टी-20 द्विपक्षीय सीरीज के लिए साल 2012-13 में भारत का दौरा किया था. इसके बाद से दोनों टीमों के बीच एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. 25 दिसंबर 2012 और 6 जनवरी 2013 के बीच भारतीय दौरे पर आई पाकिस्तान ने तीन वनडे और 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी. हालांकि, पाकिस्तान टीम 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी. अब इन दोनों टीमों का सिर्फ एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में ही भिड़ंत होती है.
यह भी पढ़ें: 'Virat Kohli दामाद जैसा है हमारा', आखिर Shah Rukh Khan ने क्यों कहा ऐसा?