AUS vs SL : श्रीलंका ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया पहले करेगी गेंदबाजी( Photo Credit : Social Media)
AUS vs SL Live Score : वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका के नए कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. इस मैच में श्रीलंका की टीम में कई बदलाव किए गए हैं. आज दसुन शनाका और मथीशा पथिराना आज नहीं खेल रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेल्लालागे, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका.
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड.
दोनों टीमें के लिए अहम है ये मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया को पहले भारत और फिर दक्षिण अफ्रीका से का सामना करना पड़ा है. वहीं श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार चुकी है. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेंगी.
यह भी पढ़ें: Cricket in Olympics : ओलंपिक्स 2028 में क्रिकेट की एंट्री पर लग गई अंतिम मुहर, जानें किस फॉर्मेट में खेला जाएगा मैच
लखनऊ की पिच रिपोर्ट
लखनऊ की पिच की बात करें तो यहां रन बनाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए इकाना स्टेडियम के इतिहास का सबसे बड़ा वनडे स्कोर बना दिया. लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो गया. क्योंकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, गेंदबाजों को पिच से मदद मिलनी लगी.
लखनऊ में कैसा रहेगा आज का मौसम
एक्यूवेदर (AccuWeather) के मुताबिक, लखनऊ में आज दिन के समय बारिश की केवल 4% संभावना है. ऐसे में यहां दर्शक बिना किसी रूकावट के पूरे मैच का लुफ्त उठाएंगे. लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हालांकि, दूसरी पारी में ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.