AUS vs SA Live Score : क्विंटन डी कॉक ने जड़ा वर्ल्ड कप का दूसरा शतक, साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 312 रनों का लक्ष्य

AUS vs SA Live Score : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच लखनऊ में खेला जा रहा है. क्विंटन डी कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा शतक जड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
AUS vs SA LIve Score World Cup 2023

AUS vs SA Live Score : ( Photo Credit : ICC, Twitter)

AUS vs SA Live Score Update : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 10वां मुकाबला आज लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट पर 311 रन बनाए. अब आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 312 रन बनाने हैं. साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने इस वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी शकतीय पारी खेली. उन्होंने 106 गेंदों में 109 रन बनाए. जबकि एडेन मार्कराम 56 और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 35 रन बनाए. वहीं आस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए. पैट कमिंस और एडम जम्पा और जोश हेज़लवुड को एक-एक सफलता मिली. 

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका को टेंबा बावूमा और क्विंटन डी कॉक ने शानदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 108 रनों की साझेदारी हुए. इसके बाद मैक्सवेल ने टेंबा बावूमा के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. टेंबा बावूमा 35 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरी एडम जंपा ने दिलाई. जम्पा ने रासी वान डैर डुसैन को पवेलियन भेजा. रासी वान 26 रन बनाकर आउट हुए. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : शुभमन गिल के बाद डेंगू के चपेट में एक और भारतीय दिग्गज, भारत बनाम पाकिस्तान का नहीं होंगे हिस्सा

साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा. क्विंटन डी कॉक को ग्लेन मैक्सवेल ने पवेलियन भेजा. डी कॉक 106 गेंदों पर 109 रन बनाकर पवैलियन लौटे. इसके बाद मार्कराम 56 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने. वहीं क्लासेन को 29 रनों के स्कोर पर जोश हेज़लवुड.ने पलेलियन भेजा. जबकि जॉनसन ने 26 और मिलर ने 17 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: VIDEO : अहमदाबाद में पाकिस्तान टीम के जोरदार स्वागत पर मचा बवाल, गुजराती डांस के साथ जमकर बरसाए गए थे फूल

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्क जॉनसन, केशव महाराज, लुगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.

Sports new odi WORLD CUP 2023 AUS vs SA World Cup AUS vs SA Live Score AUS vs SA Live AUS vs SA Score Live Australia vs South Africa Live ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका World Cup 2023 AUS vs SA quinton de kock ICC World Cup 2023 australia vs south africa
      
Advertisment