Advertisment

AUS vs PAK : वॉर्नर-मार्श ने बजाई पाकिस्तानी गेंदबाजों की बैंड, ऑस्ट्रेलिया ने दिया 368 रनों का लक्ष्य

AUS vs PAK : पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 368 रनों का टारगेट दिया है. देखना होगा की पाकिस्तान इस लक्ष्य को हासिल कर पाता है या नहीं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
aus vs pak live score

aus vs pak live score( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

AUS vs PAK : बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मुकाबला खेला जा रहा है. बड़े मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने गेंदबाजी का फैसला किया. जहां. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारु टीम ने कमाल की शुरुआत की, लेकिन उसके बाद टीम के रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 3368 रनों का टारगेट सेट किया है. यहां से अगर पाकिस्तान को जीतना है, तो 368 रन बनाने होंगे. चिन्नास्वामी के स्टेडियम में इस रन को चेज करना पाकिस्तान के लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए.

ऑस्ट्रेलिया ने दिया 368 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज कमाल की बल्लेबाजी की. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिली. ओपनिंग जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने 259 रनों की साझेदारी की. इसके बाद मिचेल मार्श 121(108) रन बनाकर आउट हुए. मार्श ने अपनी पारी में 10 चौके और 9 छक्के लगाए. दूसरा विकेट ग्लेन मैक्सवेल के रूप में गिरा, जब वह गोल्डेन डक पर आउट हुए. स्टीव स्मिथ 7 पर आउट हुए. इसके बाद 163(124) रनों की पारी खेलकर डेविड वॉर्नर पवेलियन लौटे. वॉर्नर ने अपनी पारी में 14 चौके और 9 छक्के जड़े. 

फिर जोस इंग्लिस 13, मार्कस स्टोइनिस 21, मार्नस लाबुशेन 8, मिचेल स्टार्क 2, जोश हेजलवुड 0 पर आउट हुए. इस तरह कंगारू टीम ने 367/9 रन बनाए. शाहीन अफरीदी ने फाइव विकेट हॉल लेकर पाकिस्तान की वापसी तो कराई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी. 

ये भी पढ़ें : विराट के शतक के लिए अंपायर ने नहीं दी थी वाइड बॉल? जानें क्या है ICC का नियम

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

Source : Sports Desk

australia set 368 score for pakistan aus vs pak live score pakistan vs australia david warner century Mitchell Marsh AUS vs PAK World Cup 2023 Spots news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment