AUS vs AFG : वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की और 292 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस दौरान सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 129 रनों की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा आखिर में राशिद खान की छोटी मगर इंटरटेनिंग इनिंग ने फैंस का दिल जीत लिया.
अफगानिस्तान ने बनाया 291/5 का स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनकी टीम ने इस फैसले को सही साबित किया और 291/5 का स्कोर बनाया. इस दौरान सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदों पर 129 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के भी लगाए. उनके अलावा रहमनुल्लाह गुरबाज 21, रहमत शाह 30, कप्तान शहीदी 26, अजमतुल्लाह ओमरजाई 22, मोहम्मद नबी 35 के स्कोर पर आउट हुए. आखिर में इब्राहिम के साथ मिलकर राशिद खान ने छोटी मगर अहम पारी खेली.
जी हां, राशिद जब क्रीज पर आए, तब अफगानिस्तान का स्कोर 233/5 था, मगर उन्होंने 18 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेली. नतीजन, अफगानिस्तान ने 291/5 का स्कोर खड़ा किया.
ये भी पढ़ें : Ibrahim Zadran Century : इब्राहिम जादरान बने वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानिस्तानी खिलाड़ी, कोच का सपना किया पूरा
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक.
ये भी पढ़ें : विदेशी खिलाड़ियों के साथ इरफान पठान ने की पार्टी, पहली बार बिना बुर्के के नजर आईं पत्नी सफा
Source : Sports Desk