Banner

Babar Azam के इस्तीफे के बाद हरकत में आई PCB, किया नए कप्तान का ऐलान

Babar Azam के इस्तीफे के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तानों के नाम घोषित कर दिए हैं. तो आइए आपको बताते हैं अब पाकिस्तान की कमान किसके हाथ में है...

Sports Desk | Edited By : Sonam Gupta | Updated on: 15 Nov 2023, 08:55:29 PM
new captain of pakistan cricket team

new captain of pakistan cricket team (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

Babar Azam : वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मच गया है. बुधवार को अचानक बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ये ऐलान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट द्वारा किया. अभी बाबर के इस्तीफे को आए एक घंटे ही हुआ था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तानों का भी ऐलान कर दिया है. तो आइए आपको बताते हैं आखिर अब पाकिस्तान के नए कप्तान कौन हैं...

PCB ने सौंपी कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडिल पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि टी-20 की कमान शाहीन शाह अफरीदी को सौंपी गई है. वहीं, टेस्ट में शान मसूद अब पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे. अभी वनडे फॉर्मेट के लिए कप्तान का चुनाव नहीं हुआ है, क्योंकि पाक को लंबे वक्त तक ओडीआई सीरीज नहीं खेलनी है. आपको बता दें, वर्ल्ड कप 2023 में पाक के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ही बाबर ने कैप्टेंसी छोड़ी है. क्रिकेट जगत में चर्चा थी कि बाबर के बाद शाहीन को ही कप्तान बनाया जाएगा और ऐसा ही हुआ. वह टी-20 फॉर्मेट में पाकिस्तान की कैप्टेंसी करेंगे.

ये भी पढ़ें : Babar Azam : पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, बाबर आजम ने अचानक दिया कप्तानी से इस्तीफा

बाबर आजम ने लिखी दिल की पूरी बात

बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- "मुझे आज भी वो दिन याद है, जब मुझे 2019 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी के लिए चुना गया था. पिछले 4 सालों में मैंने मैदान के अंदर और बाहर काफी ऊंचाईंयां देखीं, तो कई बार डाउन फॉल भी देखा, लेकिन मैंने पूरी शिद्दत से वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट के सम्मान को बनाए रखने लक्ष्य रखा. वाइट बॉल क्रिकेट में नंबर-1 पर पहुंचना हमारी पूरी टीम का अफर्ट था. इसमें, प्लेयर्स कोच और मैनेजमेंट का सपोर्ट शामिल रहा. मैं अपने इस सफर में पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के सपोर्ट के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं. आज मैं सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ रहा हूं. हां, ये फैसला लेना मेरे लिए मुश्किल है, लेकिन ये फैसला लेने के लिए यही सही वक्त है. हालांकि, मैं तीनों फॉर्मेट्स में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व वकरना जारी रखूंगा. मैं आने वाले नए कप्तान को अपने एक्सपीरियंस से सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहूंगा. मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शुक्रिया अदा करता हूं, जो उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी. पाकिस्तान जिंदाबाद."

First Published : 15 Nov 2023, 08:39:37 PM