AFG vs SL Live updates( Photo Credit : Social Media)
AFG vs SL : वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने गेंदबाजी चुनी और श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जहां, पहले बैटिंग करते हुए लंकाई टीम ने 242 रनों का टारगेट सेट कर दिया है. इस स्कोर को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की अफगानिस्तान टूर्नामेंट में एक और उलटफेर कर सकता है...
श्रीलंका ने दिया 242 का लक्ष्य
2️⃣4️⃣2️⃣ to WIN!#AfghanAtalan have done well with the ball in hand as they have restricted Sri Lanka to 241/10.
4️⃣ wickets for @fazalfarooqi10
2️⃣ wickets for @Mujeeb_R88
1️⃣ wicket for @RashidKhan_19 & @AzmatOmarzay eachOver to our batters now...!#CWC23 | #AFGvSLpic.twitter.com/KNu4rArlOg
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 30, 2023
टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. जहां, लंकाई टीम 49.3 ओवर में 241 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई. इस दौरान टीम का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच पाया. मगर, पथुम निसंका ने 46 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. उनके अलावा दूसरे बल्लेबाजों की बात करें, तो दिमुथ करुणारत्ने 15, कुसल मेंडिस 39, Samarawickrama 36, असलंका 22, धनंजय डी सिल्वा 14, मैथ्यूज 23, चमीरा 1, एम तीक्षणा 29 और राजिथा 5 के स्कोर पर आउट हुए. इस तरह पूरी टीम 50 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 49.3 ओवर्स में 241 पर ढ़ेर हो गई.
अफगानिस्तान की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. Fazalhaq Farooqi ने 4 विकेट चटकाकर लंकाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. इसके अलावा मुजीब उर रहमान ने 2, अजमतुल्लाह जाजई और राशिद खान ने 1-1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए.
ये भी पढ़ें : IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड मैच में हुआ वो कारनामा, जो 48 साल में नहीं हुआ
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
Source : Sports Desk