/newsnation/media/media_files/2025/11/02/deepti-sharma-new-record-as-all-rounder-in-women-world-cup-history-2025-11-02-22-37-28.jpg)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है. वर्ल्ड कप 2025 की अपार सफलता के बाद आईसीसी ने घोषणा की है कि अब 2029 महिला वनडे वर्ल्ड कप में आठ नहीं, बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेंगी. यह निर्णय दुबई में हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसका उद्देश्य महिला क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर और अधिक बढ़ावा देना है.
बता दें कि हाल ही में संपन्न महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 8 टीमों ने भाग लिया था. इस टूर्नामेंट में भारत ने नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत. यह जीत भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी. भारत ने सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. लगातार तीन मैच हारने के बावजूद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए खिताब अपने नाम किया.
Following success of 2025 Women's WC, ICC announces expansion of tournament's 2029 edition to 10 teams
— ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/tbETKnImTA#ICC#ICCWomensWorldCup#cricket#WomensCricketpic.twitter.com/cXxqHmJc3w
ICC का बयान
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘इस आयोजन की जबरदस्त सफलता को देखते हुए बोर्ड ने निर्णय लिया है कि अगला टूर्नामेंट 10 टीमों का होगा. इससे महिला क्रिकेट के विकास को नई दिशा मिलेगी और अधिक देशों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.’
आईसीसी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस बार के वर्ल्ड कप में दर्शकों का उत्साह भी रिकॉर्ड तोड़ रहा. करीब 3 लाख दर्शक स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे, जो किसी भी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए एक नया रिकॉर्ड है. इसके अलावा दुनियाभर में टेलीविजन और ऑनलाइन दर्शकों की संख्या ने भी नया इतिहास रचा- केवल भारत में ही लगभग 50 करोड़ लोग इस टूर्नामेंट को देख रहे थे.
आईसीसी के इस फैसले से महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई मिलेगी. भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें पहले से ही उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड जैसी टीमें भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. अब 2029 वर्ल्ड कप में इन टीमों को बड़े मंच पर अपनी ताकत दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 5th T20I: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करेगी गाबा की पिच? जहां खेला जाएगा 5वां टी-20 मैच
यह भी पढ़ें- IPL 2026: आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं एमएस धोनी? CSK के CEO कासी विश्वनाथन ने किया कंफर्म
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us