/newsnation/media/media_files/2024/10/29/8ULStcRWazKkJCdQ5gZa.jpg)
India vs New Zealand 3rd Test:भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने दो मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. लिहाजा केकेआर के लिए खेलने वाले हर्षित राणा को मुंबई टेस्ट में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं.
हर्षित राणा (Harshit Rana) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के 18 सदस्यों वाली टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. नंबर में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में मुंबई टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है.
राणा पर होगी गंभीर पर नजर
हर्षित राणा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते रह चुके हैं. दरअसल राणा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते रहे हैं. पिछले सीजन केकेआर की टीम चैंपियन बनी थी और गंभीर टीम के मेंटोर थे. वहीं राणा ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
ऐसा रहा है हर्षित राणा का करियर
हर्षित राणा का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास में अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 43 विकेट अपने नाम किए हैं. एक पारी में 45 रन देकर 7 विकेट लेना हर्षित राणा का बेस्ट प्रदर्शन है. वे लिस्ट ए के 14 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. इसके अलावा राणा ने 25 टी20 मैचों में 28 विकेट लिए हैं. अब वे इंटरनेशनल डेब्यू के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू कर सकता है ये खिलाड़ी, गौतम गंभीर का है चहेता
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, ऑक्शन में CSK समेत ये 2 टीम बड़ा दांव लगाने को तैयार