/newsnation/media/media_files/nI2zngDQoQhH61zCrUKY.jpg)
IPL 2025 (Image- Social)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मेगा नीलामी होनी है. इस मेगा नीलामी पर खिलाड़ियों, टीमें और फैंस की नजरें हैं. कई खिलाड़ी एक बार फिर से नीलामी में करोड़पति बनते हुए नजर आएंगे. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो किसी समय बड़ी कीमत में बिके थे. पिछली नीलामी में उन्हें कम पैसे मिले थे लेकिन अगली बार फिर से वे बड़ी कीमत पा सकते हैं. आईए ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में आपको बताते हैं.
इस खिलाड़ी की लग सकती है लॉटरी
आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी में इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रुक पर एक बार फिर से बड़ी बोली लग सकती है. बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 वनडे मैचों की सीरीज में ब्रुक ने बिल्कुल टी 20 के अंदाज में बल्लेबाजी की है. उन्होंने सीरीज के आखिरी 3 मैच में एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान हर पारी में उनका स्ट्राइक रेट 150 के आस पास रहा है. उनके इस प्रदर्शन पर सभी टीमों की नजर है और नीलामी में उन पर बड़ी बोली लग सकती है. बता दें कि ब्रुक टॉप ऑर्डर और मीडिल ऑर्डर किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
13.25 करोड़ में बिके थे
हैरी ब्रुक को एसआरएच ने 2023 में 13.25 करोड़ में खरीदा था लेकिन उस साल उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. वे एक शतक लगाने के बावजूद पूरे सीजन में फ्लॉप रहे थे जिसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था. 2024 में डीसी ने 4 करोड़ में खरीदा था. लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए इस बार फिर उन पर करोड़ों की बोली लग सकती है.
ये भी पढ़ें-Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए विराट, रोहित, बुमराह सबको भूला टीम इंडिया का ये दिग्गज
ये भी पढ़ें-KL Rahul: केएल राहुल की तूफानी पारी देख गदगद हुआ ये दिग्गज, तारीफ में कही ये बड़ी बात