Advertisment

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए विराट, रोहित, बुमराह सबको भूला टीम इंडिया का ये दिग्गज

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के इस दिग्गज ने रवींद्र जडेजा को टीम का असली एक्स फैक्टर बताया है और ऑलराउंडर की जमकर तारीफ की है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs BAN: Ravindra Jadeja is the x factor of team india says bowling coach Morne Morkel

Ravindra Jadeja (Image- Social media)

Advertisment

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए बेहद अहम हैं. वे खेल के हर विभाग में जोरदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में लगभग एक दशक से अहम योगदान निभाते रहे हैं. मैच चाहे भारत में खेला जा रहा हो या फिर विदेश में जडेजा अपनी भूमिका बखूबी निभाते हैं. भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भी जडेजा का शानदार प्रदर्शन रहा है और उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है. 

जडेजा के नाम हुई ये उपलब्धि

कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी में जडेजा ने 1 विकेट लिए. इस विकेट के लेते ही जडेजा ही भारत के ऐसे तीसरे खिलाड़ी बन गए जिनके नाम 300 टेस्ट विकेट और 3000 रन हैं. भारत के लिए उनसे पहले ये कारनामा कपिलदेव और आर अश्विन कर चुके हैं. वहीं ओवरऑल जडेजा ये कारनामा करने वाले वे दुनिया के 11 वें क्रिकेटर हैं.

दिग्गज की मिली तारीफ

भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे कानपुर टेस्ट के चौथे दिन की समाप्ती के बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्केल प्रेस कांफ्रेस के लिए आए थे. इस दौरान उनसे जडेजा को लेकर सवाल हुआ. इस पर इस दिग्गज ने कहा कि, जडेजा टीम के लिए एक पैकेज की तरह हैं और वे सही मायनों में टीम के एक्स फैक्टर हैं. ऐसा कुछ नहीं जो वे नहीं कर सकते. गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेहतरीन योगदान देते हुए वे टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं. जो उपलब्धि उन्होंने हासिल की है को सराहनिय है.

जीत की स्थिति में भारत

कानपुर टेस्ट के 5 वें दिन भारतीय टीम जीत सकती है.पहली पारी में बांग्लादेश ने 233 रन बनाए थे. भारत ने 285 रन बनाकर 52 रन की लीड ली है. दूसरी पारी में बांग्लादेश 26 रन पर 2 विकेट खो चुकी है और भारत से पहली पारी के आधार पर 26 रन पीछे है. टीम दबाव में है और भारत इसका फायदा उठाकर 5 वें दिन जीत दर्ज कर सकता है. 

 

ये भी पढ़े-  लो जी आ गई एक और T20 लीग, भारत सहित 6 देशों के खिलाड़ी आएंगे नजर, पाकिस्तान को मौका नहीं, यहां होंगे मैच

ये भी पढ़ें-  Bazeball नहीं अब वर्ल्ड क्रिकेट में Gautiball और Roball का दिखेगा दबदबा, जानें सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा ट्रेंड

ये भी पढ़ें-  KL Rahul: केएल राहुल की तूफानी पारी देख गदगद हुआ ये दिग्गज, तारीफ में कही ये बड़ी बात

Ravindra Jadeja cricket news in hindi IND vs BAN Morne Morkel
Advertisment
Advertisment
Advertisment