FIFA World Cup: आज से फीफा वर्ल्ड कप सुपर-16 का जंग शुरू, जानें सभी मैचों का शेड्यूल

इस टूर्नामेंट का पहला राउंड भी बड़े उलटफेर के साथ खत्म हुआ. फीफा वर्ल्ड कप के पहले राउंड का आखिरी मुकाबला शुक्रवार (2 दिसंबर) को खेला गया.

इस टूर्नामेंट का पहला राउंड भी बड़े उलटफेर के साथ खत्म हुआ. फीफा वर्ल्ड कप के पहले राउंड का आखिरी मुकाबला शुक्रवार (2 दिसंबर) को खेला गया.

author-image
Roshni Singh
New Update
ronaldo1

Cristiano Ronaldo( Photo Credit : Social Media)

FIFA World Cup 2022 Super-16: कतर (Qatar) में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अबतक काफी उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस टूर्नामेंट में छोटी टीमों ने काफी सरप्राइज किया. टूर्नामेंट का पहला राउंड भी बड़े उलटफेर के साथ खत्म हुआ. फीफा वर्ल्ड कप के पहले राउंड का आखिरी मुकाबला शुक्रवार (2 दिसंबर) को खेला गया. इस मुकाबले में साउथ कोरिया (South Korea) ने  क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की टीम पुर्तगाल (Portugal) को 2-1 से मात देकर सुपर-16 में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं इस ग्रुप में दो बार की चैंपियन उरुग्वे (Uruguay) घाना (Ghana) से 2-0 से हराकर नॉकआउट से बाहर हो गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी को लेकर पीसीबी ने फिर दी भारत को चेतावनी

सुपर-16 में जगह बनाने वाली टीमें:

फीफा वर्ल्ड कप का सुपर-16 के राउंड में नीदरलैंड, सेनेगल, इंग्लैंड, अमेरिका, अर्जेंटीना, पोलैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जापान स्पेन, मोरक्को, क्रोएशिया, ब्राजील, स्विटजरलैंड, पुर्तगाल और साउथ कोरिया ने अपनी जगह बना ली है. नहीं चार बार की वर्ल्ड चैम्पियन जर्मनी और वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम जैसी टीमें नॉकआउट में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई. 

ग्रुपग्रुप से क्वालीफाई करने वाली पहली टीमग्रुप से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम
ग्रुप-Aनीदरलैंडसेनेगल
ग्रुप-Bइंग्लैंडअमेरिका
ग्रुप-Cअर्जेंटीना पोलैंड
ग्रुप-Dफ्रांसऑस्ट्रेलिया
ग्रुप-Eजापानस्पेन
ग्रुप-Fमोरक्कोक्रोएशिया
ग्रुप-Gब्राजील स्विट्जरलैंड
ग्रुप-Hपुर्तगाल साउथ कोरिया

यह भी पढ़ें: IND vs BAN ODI: मोहम्मद शमी हुए वनडे सीरीज से बाहर, यह खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल

प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

    • नीदरलैंड बनाम यूएसए - 3 दिसंबर, रात 8.30 बजे
    • अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया- 4 दिसंबर, रात 12.30 बजे
    • फ्रांस बनाम पोलैंड - 4 दिसंबर , रात 8.30 बजे
    • इंग्लैंड बनाम सेनेगल - 5 दिसंबर , रात 12.30 बजे
    • जापान बनाम क्रोएशिया - 5 दिसंबर, रात 8.30 बजे
    • ब्राजील बनाम साउथ कोरिया - 6 दिसंबर, रात 12.30 बजे
    • मोरक्को बनाम स्पेन - 6 दिसंबर, रात 8.30 बजे
    • पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड - 7 दिसंबर , रात 12.30 बजे 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो fifa world cup 2022 pre-quarter finals fifa world cup 2022 super-16 stage Portugal लियोनेल मेस्सी फुटबॉल messi vs ronaldo lionel messi argentina Cristiano Ronaldo: football world cup 16-अप्रैल-प्रदेश-समाचार
Advertisment