logo-image

IND vs BAN ODI: मोहम्मद शमी हुए वनडे सीरीज से बाहर, यह खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल

बीसीसीआई के हवाले से रहा गया, 'तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ट्रेनिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी.

Updated on: 03 Dec 2022, 01:08 PM

नई दिल्ली:

India vs Bangladesh ODI Series: टीम इंडिया (Team India) इस वक्त बांग्लादेश दौरे पर है. जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज खेला जाना है. लेकिन इस सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम में शामिल किया गया है. भारत और बांग्लादेश का वनडे सीरीज रविवार (4 दिसंबर) को शुरू हो रहा है. 

बीसीसीआई के हवाले से रहा गया, 'तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ट्रेनिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी. शमी फिलहाल एनसीए में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और वह तीन मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उमरान मलिक को शमी की जगह चुना है.' 

शमी टेस्ट सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर

शमी कब तक ठीक होंगे इसकी कोई जानकारी नहीं हैं. अगर वह जल्दी ठीक नहीं होते हैं तो वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.  बता दें कि टीम इंडिया वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी. वनडे और टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करते नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी को लेकर पीसीबी ने फिर दी भारत को चेतावनी

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: 

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.

बांग्लादेश की टीम का स्क्वाड: 

बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति, तमीम इक़बाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.  

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल में इन 5 दिग्गजों ने अपने फैंस को बनाया दीवाना, अब कभी नहीं आएंगे नजर