FIDE Women Chess World Cup 2025: भारत की 19 साल की शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने फिडे महिला चेस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने भारत के ही हमवतन कोनेरू हम्पी को टाईब्रेकर में हराया है. दिव्या इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने के साथ ही ग्रैंडमास्टर बन गईं. वह ग्रैंडमास्टर बनने वाली सिर्फ चौथी भारतीय महिला और दुनिया की 88वीं खिलाड़ी हैं. उन्होंने दो क्लासिकल मुकाबलों के ड्रॉ होने के बाद टाईब्रेकर में जीत हासिल किया. वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद दिव्या देशमुख इमोशलन नजर आईं.
दिव्या देशमुख ने फाइनल में भारत के ही कोनेरू हम्पी को हराया
चेस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जॉर्जिया के बटुमी (Batumi) सिटी में आयोजित हुआ. दिव्या देशमुख और कोनेरू हम्पी के बीच शनिवार और रविवार को खेला गया क्लासिकल मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था और मैच 1-1 की बराबरी पर रहा. इसके बाद आज सोमवार, 28 जुलाई को रैपिड राउंड में दिव्या देशमुख ने कोनेरू हम्पी को हराकर अपना पहला चेस वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया.
भारत ने सेमीफाइनल में चीन को पछाड़ा
दिव्या देशमुख ने महिला चेस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मैच में चीन की टैन झोंग्यी को हराकर फाइनल में जगह बनाईं थीं. इसी के साथ दिव्या पहली भारतीय महिला बन गईं, जिसने वूमेंस चेस वर्ल्ड के फाइनल में जगह बनाई हो. वहीं भारत की ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने भी सेमीफाइनल में चीन की टिंगजी लेई को हराकर फाइनल में पहुंची थी. भारत की ये दोनों बेटियों ने चीन के खिलाड़ी को हराकर फाइनल में एंट्री मारी थीं.
दिव्या देशमुख को मिली इतना प्राइज मनी
19 साल की दिव्या देशमुख ने चेस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. दिव्या को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर करीब 42 लाख रुपये की राशि इनाम में मिली है. वहीं कोनेरू हम्पी को रनर-अप के तौर पर 30 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 5वें टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत का झलका दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन हैं नारायण जगदीशन? डोमेस्टिक रिकॉर्ड बता रहे हैं, क्यों पंत के रिप्लेसमेंट में इन्हें मिला मौका