/newsnation/media/media_files/2025/07/28/divya-deshmukh-2025-07-28-16-49-51.jpg)
Divya Deshmukh Photograph: (Social Media)
FIDE Women Chess World Cup 2025: भारत की 19 साल की शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने फिडे महिला चेस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने भारत के ही हमवतनकोनेरूहम्पी को टाईब्रेकर में हराया है. दिव्या इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने के साथ ही ग्रैंडमास्टर बन गईं. वह ग्रैंडमास्टर बनने वाली सिर्फ चौथी भारतीयमहिलाऔर दुनिया की88वीं खिलाड़ीहैं. उन्होंने दोक्लासिकलमुकाबलोंकेड्रॉहोनेकेबादटाईब्रेकरमेंजीत हासिल किया. वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद दिव्या देशमुख इमोशलन नजर आईं.
दिव्या देशमुख ने फाइनल में भारत के ही कोनेरू हम्पी को हराया
चेसवर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जॉर्जिया के बटुमी (Batumi) सिटी में आयोजित हुआ. दिव्या देशमुख और कोनेरूहम्पी के बीच शनिवार और रविवार को खेला गया क्लासिकल मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था और मैच 1-1 की बराबरी पर रहा. इसके बादआजसोमवार, 28 जुलाईकोरैपिडराउंडमेंदिव्यादेशमुखनेकोनेरूहम्पीकोहराकर अपनापहलाचेसवर्ल्डकप खिताब जीत लिया.
🇮🇳 Divya Deshmukh defeats Humpy Koneru 🇮🇳 to win the 2025 FIDE Women's World Cup 🏆#FIDEWorldCup@DivyaDeshmukh05pic.twitter.com/KzO2MlC0FC
— International Chess Federation (@FIDE_chess) July 28, 2025
भारत ने सेमीफाइनल में चीन को पछाड़ा
दिव्या देशमुख ने महिला चेस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मैच में चीन की टैनझोंग्यी को हराकर फाइनल में जगह बनाईं थीं. इसी के साथ दिव्या पहली भारतीय महिलाबनगईं, जिसनेवूमेंसचेसवर्ल्डकेफाइनलमेंजगहबनाईहो. वहीं भारत की ग्रैंडमास्टरकोनेरूहम्पीनेभीसेमीफाइनलमेंचीनकीटिंगजीलेईकोहराकर फाइनल में पहुंची थी. भारतकी ये दोनों बेटियों ने चीन के खिलाड़ी को हराकर फाइनल में एंट्री मारी थीं.
दिव्यादेशमुखकोमिली इतनाप्राइजमनी
19 साल की दिव्या देशमुख ने चेसवर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. दिव्या को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर करीब 42 लाख रुपये की राशि इनाम में मिली है. वहीं कोनेरूहम्पी को रनर-अप के तौर पर 30 लाख रुपये की प्राइजमनी मिली है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 5वें टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत का झलका दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन हैं नारायण जगदीशन? डोमेस्टिक रिकॉर्ड बता रहे हैं, क्यों पंत के रिप्लेसमेंट में इन्हें मिला मौका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us