टी 20 में ली थी पहली हैट्रिक, अब टीम में नहीं मिल रही जगह, आज बर्थ डे है

Deepak Chahar Birthday: 8 जुलाई 2018 को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दीपक चाहर ने डेब्यू किया था. चाहर जितने अच्छे गेंदबाज हैं उतने ही अच्छे निचले क्रम के बल्लेबाज भी हैं. कई बार वे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारतीय टीम की नैया पार लगा चुके हैं.

Deepak Chahar Birthday: 8 जुलाई 2018 को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दीपक चाहर ने डेब्यू किया था. चाहर जितने अच्छे गेंदबाज हैं उतने ही अच्छे निचले क्रम के बल्लेबाज भी हैं. कई बार वे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारतीय टीम की नैया पार लगा चुके हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Deepak Chahar Birthday first Indian bowler to take ha trick in T20I

टी 20 में ली थी पहली हैट्रिक, अब टीम में नहीं मिल रही जगह, आज बर्थ डे है (Image- Social Media)

Deepak Chahar Birthday: 8 जुलाई 2018 को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दीपक चाहर ने डेब्यू किया था. चाहर जितने अच्छे गेंदबाज हैं उतने ही अच्छे निचले क्रम के बल्लेबाज भी हैं. कई बार वे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारतीय टीम की नैया पार लगा चुके हैं. यही वजह है कि एक समय में उनकी भारतीय टीम में हार्दिक के विकल्प के रुप में देखा जाता था लेकिन इंजरी ने उनकी करियर को बुरी तरह प्रभावित किया और फिलहाल वे टीम से बाहर हैं. टीम में वापसी का प्रयास कर रहा ये खिलाड़ी अपना 32 वां जन्मदिन मना रहा है. 

Advertisment

एक बेहतरीन स्विंग गेंदबाज 

दीपक चाहर एक दाएं हाथ के एक बेहतरीन स्विंग और स्ट्राइक गेंदबाज हैं. शुरुआती ओवरों में चाहर को विकेट लेने की महारत है. चाहे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर आईपीएल वे शुरुआती ओवरों में विकेट लेकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं. दीपक चाहर ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने अंतराष्ट्रीय टी 20 में हैट्रिक ली है. बांग्लादेश के खिलाफ चाहर ने 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे. टेस्ट खेलने वालों देशों के गेंदबाजों में ये श्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

करियर पर नजर 

दीपक चाहर का करियर चोटों से प्रभावित रहा है और इसलिए भारतीय टीम के लिए खेलने का उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है. भारत के लिए आखिरी मैच वे  1 दिसंबर 2023 को खेले थे. दीपक ने 13 वनडे में 203 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं. वहीं 25 टी 20 में उन्होंने 31 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढ़ें-   Video: विनेश की चंगुल से उठ नहीं सकी क्यूबा की पहलवान, फाइनल में पहुंच इमोशनल हुई फोगाट


 

Deepak Chahar Birthday Deepak Chahar Birthday 7 August Deepak Chahar Hat trick
      
Advertisment