/newsnation/media/media_files/ef4gzI6SBqNNapwP0nWq.jpg)
विनेश की चंगुल से उठ नहीं सकी क्यूबा की पहलवान, फाइनल में पहुंच इमोशनल हुई फोगाट (Image - Social Media)
Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंच गई हैं. 50 क्रिग्रा फ्री रेसलिंग के सेमीफाइनल में फोगाट ने क्यूबा की गुजमान लोपेज को हराया. भारतीय पहलवान ने गुजमान को 5-0 से शिकस्त देते हुए दमदार अंदाज में फाइनल में एंट्री की. फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को खेला जाना है.
विपक्षी पहलवान के पास नहीं था जवाब
सेमीफाइनल में उम्मीद की जा रही थी कि क्यूबा की गुजमान और विनेश के बीच एक जोरदार और संधर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. विनेश ने रिंग में उतरते ही विपक्षी पहलवान की सारी चाल फेल कर दी और अंत में ऐसा पटका की गुजमान फिर उठ नहीं सकी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फाइनल में एंट्री के बाद विनेश काफी इमोशनल नजर आईं.
VINESH PHOGAT HAS SCRIPTED HISTORY FOR INDIA AT PARIS OLYMPICS. 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 6, 2024
-🥇or 🥈for India in wrestling! pic.twitter.com/pNHogQBHYM
लगातार 3 मैच जीत फाइनल में
विनेश फोगाट ने 6 अगस्त को रिंग में तहलका मचाते हुए फाइनल में जगह बनाई. विनेश ने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके पहले विनेश ने राउंड ऑफ 16 में जापान की दिग्गज और 4 बार की विश्व चैंपियन युई सुसाकी को हराया था. 82 मैच के बाद सुसाकी की ये पहली हार थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितनी तैयारी से उतरी थीं.
ये भी पढ़ें- IND vs SL 3rd ODI : भारत के सीरीज बचाने की राह में बारिश बन सकती है विलेन, जानें कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम