/newsnation/media/media_files/2025/09/06/sl-vs-zim-scorecard-zimbabwe-beat-sri-lanka-in-second-t20i-match-2025-09-06-19-39-38.jpg)
SL vs ZIM scorecard zimbabwe beat sri lanka in second t20i match Photograph: (social media)
ZIM vs SL: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने हरारे में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस मैच में पहले बैटिंग करने आई लंकाई टीम महज 80 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. रही सही कसर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने पूरी कर दी और सिर्फ 15वें ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह श्रीलंका को दूसरे टी-20 मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
जिम्बाब्वे ने 5 विकेट से जीता मैच
श्रीलंका के दिए 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 15वें ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में जिम्बाब्वे की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली.
कप्तान सिकंदर रजा, जिन्होंने 3 विकेट लिए, वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 2 रन पर ही आउट हो गए. जिम्बाब्वे की जीत का क्रेडिट उनकी गेंदबाजी इकाई को जाता है, जिन्होंने श्रीलंका की टीम को 80 रन पर ही समेट दिया था. बताते चलें, इस जीत के साथ ही ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है. अब तीसरा मुकाबला 7 सितंबर को इसी वेन्यू यानि हरारे में ही खेला जाएगा.
Zimbabwe bounce back in style to level the T20I series 1-1 against Sri Lanka 👏#ZIMvSL 📝: https://t.co/67VGNPn285 | 📸: @ZimCricketvpic.twitter.com/VbwzUDARBV
— ICC (@ICC) September 6, 2025
80 पर ऑलआउट हो गई थी श्रीलंका
जिम्बाब्वे के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए श्रीलंका की टीम पहले मैदान पर उतरी. जहां, कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका और पूरी की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
इस दौरान कप्तान चरित असलंका ने 18 और कमिल मिशारा ने 20 और दासुन शनाका ने 15 रन बनाए और ये सिर्फ 3 बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छूआ. जबकि उनके अलावा बचे हुए सभी खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन लौटे. इस तरह ये टीम पूरे 20 ओवर खेल भी नहीं पाई और 17.4 ओवरों में ही 80 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें:एशिया कप के लिए हिंदी कॉमेंट्री पैनल की लिस्ट आई सामने, इरफान पठान सहित ये नाम हैं शामिल
ये भी पढ़ें:एशिया कप में सचिन तेंदुलकर के नाम है ऐसा रिकॉर्ड, जो आज तक नहीं टूटा