एशिया कप से पहले उलटफेर का शिकार हुई श्रीलंका, जिम्बाब्वे ने 5 विकेट से दी मात

ZIM vs SL: एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के हाथों दूसरे टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में लंकाई टीम 80 पर ही ऑलआउट हो गई थी.

ZIM vs SL: एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के हाथों दूसरे टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में लंकाई टीम 80 पर ही ऑलआउट हो गई थी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
SL vs ZIM scorecard zimbabwe beat sri lanka in second t20i match

SL vs ZIM scorecard zimbabwe beat sri lanka in second t20i match Photograph: (social media)

ZIM vs SL: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने हरारे में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस मैच में पहले बैटिंग करने आई लंकाई टीम महज 80 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. रही सही कसर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने पूरी कर दी और सिर्फ 15वें ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह श्रीलंका को दूसरे टी-20 मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

जिम्बाब्वे ने 5 विकेट से जीता मैच

Advertisment

श्रीलंका के दिए 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 15वें ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में जिम्बाब्वे की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली.

कप्तान सिकंदर रजा, जिन्होंने 3 विकेट लिए, वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 2 रन पर ही आउट हो गए. जिम्बाब्वे की जीत का क्रेडिट उनकी गेंदबाजी इकाई को जाता है, जिन्होंने श्रीलंका की टीम को 80 रन पर ही समेट दिया था. बताते चलें, इस जीत के साथ ही ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है. अब तीसरा मुकाबला 7 सितंबर को इसी वेन्यू यानि हरारे में ही खेला जाएगा.

80 पर ऑलआउट हो गई थी श्रीलंका

जिम्बाब्वे के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए श्रीलंका की टीम पहले मैदान पर उतरी. जहां, कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका और पूरी की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

इस दौरान कप्तान चरित असलंका ने 18 और कमिल मिशारा ने 20 और दासुन शनाका ने 15 रन बनाए और ये सिर्फ 3 बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छूआ. जबकि उनके अलावा बचे हुए सभी खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन लौटे. इस तरह ये टीम पूरे 20 ओवर खेल भी नहीं पाई और 17.4 ओवरों में ही 80 रन पर ही ऑलआउट हो गई. 

ये भी पढ़ें:एशिया कप के लिए हिंदी कॉमेंट्री पैनल की लिस्ट आई सामने, इरफान पठान सहित ये नाम हैं शामिल

ये भी पढ़ें:एशिया कप में सचिन तेंदुलकर के नाम है ऐसा रिकॉर्ड, जो आज तक नहीं टूटा

Asia Cup 2025 Sri Lanka cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment