एशिया कप के शुरू होने से 48 घंटे पहले फॉर्म में लौटी श्रीलंका, तीसरे T20 में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया

ZIM vs SL: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एक शानदार जीत दर्ज कर ली है. इसी के साथ सीरीज 1-1 से जीत ली.

ZIM vs SL: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एक शानदार जीत दर्ज कर ली है. इसी के साथ सीरीज 1-1 से जीत ली.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ZIM vs SL scorecard sri lanka beat zimbabwe by 8 wickets in third t20i match

ZIM vs SL scorecard sri lanka beat zimbabwe by 8 wickets in third t20i match Photograph: (social media)

ZIM vs SL: एशिया कप के शुरू होने से 48 घंटे पहले श्रीलंका की टीम फॉर्म में लौट आई है. जहां, पिछले मैच में ये टीम 80 रन पर ऑलआउट हो गई थी, वहीं अब उसने तूफानी प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को तीसरे टी-20 मैच में 8 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ श्रीलंका ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.

श्रीलंका ने 8 विकेट से जीता मैच

Advertisment

जिम्बाब्वे के दिए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 18वें ओवर की चौथी गेंद पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की. लंकाई टीम की पारी की बात करें, तो सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की पार्टनरशिप की.

जहां, पुथुम निसंका ने 33 और कुसल मेंडिस ने 30 रन की पार्टनरशिप बनाई. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कमिल मिसारा और कुसल परेरा ने अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराई. कमिल ने 43 गेंद पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं परेरा ने 26 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के निकले.

जिम्बाब्वे ने दिया था 192 रनों का लक्ष्य

तीसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. जहां, 7 विकेट के नुकसान पर जिम्बाब्वे ने 191 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान जिम्बाब्वे के लिए सबसे बड़ी पारी Tadiwanashe Marumani ने खेली, जिन्होंने 44 गेंदों पर 51 रन बनाए. उनके अलावा कोई खिलाड़ी 30+ स्कोर भी नहीं बना पाया, फिर भी टीम ने सामूहिक प्रयास से 20 ओवर में 191 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 192 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.

ये भी पढ़ें:पार्ट टाइम बॉलर होकर भी मार्नस लाबुशेन ने FINAL मैच में ली हैट्रिक, फिर चैंपियन बन गई उनकी टीम

ये भी पढ़ें:बीते 5 सालों में BCCI का बैंक बैलेंस बढ़ गया है इतना, जितना आप सोच भी नहीं सकते, रकम आई सामने

Sri Lanka Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi ZIM vs SL
Advertisment