/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/20/teamindia-42.jpg)
Sanju Samson Shikhar Dhawan( Photo Credit : File Photo)
भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने 5 विकेट से मैच जीतने के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया की जिम्बाब्वे पर लगातार 14वीं जीत है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ढेर हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 167 रन बनाकर मैच तो जीता ही, इसके साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया से शिखर धवन और कप्तान केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी करने आए. केएल राहुल एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन 21 गेंदों का सामना करते हुए 33 रनों की पारी खेली. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हूडा ने 25 रनों की पारी खेली.
नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली. संजू सैमसन ने 43 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया जीत पक्की कर दी. टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किया. शार्दुल ठाकुर के अलावा बाकी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: विराट कोहली इन देशों पर पड़े भारी, बराबरी करने को तरसी टीमें
जिम्बाब्वे की बात करें तो टीम के लिए सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा बन बनाए. सीन विलियम्स ने 42 गेंदों का सामना कर 42 रनों की पारी खेली. रयान बर्ल ने 39 रनों की पारी खेली. सिकंदर रजा ने 16 रनों की पारी खेली. इनोसेंट ने 16 रनों की पारी खेली. जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की बाात करें तो ल्यूक जोंगवे ने 2 विकेट अपने नाम किया. तनाका चिवंगा, विक्टर नेयुची और सिकंदर रजा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.