Advertisment

Asia Cup 2022: विराट कोहली इन देशों पर पड़े भारी, बराबरी करने को तरसी टीमें

Asia Cup 2022: विराट कोहली के बल्ले से काफी लंबे वक्त से बड़ी पारी देखने नहीं मिली है. ऐसे विराट कोहली के फैंस के साथ-साथ क्रिकेट पंडित भी अनुमान लगा रहे हैं कि एशिया कप में न सिर्फ विराट कोहली बड़ी पारी खेलेंगे बल्कि अपनी फॉर्म में भी वापस आ जाएंगे.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की तैयारियों में टीम इंडिया पूरी तरह से जुट गई है. बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे. जबकि एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है. विराट कोहली की बात करें काफी लंबे वक्त से उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने नहीं मिली है. ऐसे विराट कोहली के फैंस के साथ-साथ क्रिकेट पंडित भी अनुमान लगा रहे हैं कि एशिया कप में न सिर्फ विराट कोहली बड़ी पारी खेलेंगे बल्कि अपनी फॉर्म में भी वापस आ जाएंगे. 

टीम इंडिया (Team India) हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी. वेस्टइंडीज दौरे से विराट कोहली (Virat Kohli) रेस्ट पर थे. जिसके बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) विराट कोहली की वापसी टीम इंडिया में होगी. जब बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा की तो इसमें विराट कोहली का भी नाम शामिल था. विराट कोहली भले ही लंबे वक्त से अपनी लय में नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन कई दफा उनके रिकॉर्ड देखकर बड़ी टीमों के होश उड़ जाते हैं. 

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Tema India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम कई रिकॉर्ड ऐसे में दर्ज हैं, जिसको तोड़पाना असंभव सा है. इन्हीं रिकॉर्ड में से एक रिकॉर्ड ये भी है कि विराट कोहली आईसीसी पुरस्कार (ICC Awards) के मामले में टॉप 6 क्रिकेट टीम की तुलना में ज्यादा है. यानि कि विराट कोहली टॉप 6 टीमों से भी ज्यादा आईसीसी पुरस्कार अपने नाम करने में सफल हुए हैं. 

विराट कोहली (Virat Kohli) के पास आईसीसी प्लेयर ऑफ द् ईयर (ICC Player of the Year), आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द् ईयर (ICC Test Player of the Year), आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द् ईयर (ICC ODI Player of the Year), आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ द् ईयर (ICC T20 Player of the Year), आईसीसी प्लेयर ऑफ द् डिकेड (ICC Player of the Decade) जैसे पुरस्कारों के जीतने की लंबी कतार है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब तक 8 आईसीसी पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं. 

आईसीसी अवॉर्ड्स (ICC Awards) जीतने के मामले में क्रिकेट टीमों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका (South Africa), इंग्लैंड (England), पाकिस्तान (Pakistan), श्रीलंका (Sri Lanka), अफगानिस्तान (Afghanistan) और वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम विराट कोहली (Virat Kohli) से पीछे हैं. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम 7-7 आईसीसी अवॉर्ड्स जीतने में सफल हुई है. पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम 7-7 आईसीसी अवॉर्ड्स जीतीं हैं. अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम एक-एक आईसीसी अवार्ड्स जीतने में सफल हुईं हैं. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: विराट कोहली एशिया कप में जड़ेंगे शतक! इस दिग्गज ने जताया भरोसा

सबसे ज्यादा आईसीसी अवार्ड्स  (ICC Awards) जीतने वाली टीमों की बात करें तो टीम इंडिया (Tema India) पहले पायदान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम दूसरे पायदान पर है. आपको बता दें कि टीम इंडिया 18 आईसीसी अवार्ड्स जीत चुकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम 14 आईसीसी अवार्ड्स जीतने में सफल हुई है. आईसीसी अवार्ड्स जीतने के मामले में तीसरे पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. विराट कोहली 8 आईसीसी अवार्ड्स जीतने में सफल हुए हैं. 

विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से काफी लंबे वक्त से शतक देखने को नहीं मिला है. ऐसे में उम्मीद है कि विराट कोहली का बल्ला एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में जमकर बोलेगा. इसके पीछे एक वजह यह भी है कि इससे पहले खेले गए एशिया कप में विराट कोहली खूब रन बनाए हैं. अब देखना है कि एशिया कप 2022 में विराट कोहली के बल्ले से कितने रन निकलते हैं.   

India vs Pakistan kl-rahul Asia cup 2022 Rohit Sharma ind vs pak asia cup 2022 IND vs PAK Virat Kohli Team India bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment