ZIM U19 VS IND U19: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले बैटिंग करेगी टीम इंडिया, एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी

ZIM U19 VS IND U19: अंडर-19 वर्ल्ड कप में सुपर-6 में जिम्बाब्वे और भारत के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है.

ZIM U19 VS IND U19: अंडर-19 वर्ल्ड कप में सुपर-6 में जिम्बाब्वे और भारत के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ZIM U19 VS IND U19 toss update

ZIM U19 VS IND U19 toss update

ZIM U19 VS IND U19: अंडर-19 विश्व कप 2026 के सुपर-6 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. इसमें भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर उतरे और सिक्का उछला, तो जिम्बाब्वे के पक्ष में गिरा. जहां, कप्तान सिम्बाराशे मुडज़ेंगरेरे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया

जिम्बाब्वे के साथ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार जीत दर्ज करते हुए आगे बढ़ रही है. विजयरथ पर सवार भारत सुपर-6 में अपना आखिरी मैच खेल रही है, जिसे जीतकर वह अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए ही सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी.

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत U19: एरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, उधव मोहन

जिम्बाब्वे U19 : नथानिएल हलाबंगाना (विकेटकीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिग्नॉट, वेबस्टर मधीधी, ताकुद्ज़वा मकोनी, लेरॉय चिवौला, सिम्बाराशे मुडज़ेनगेरेरे, ब्रैंडन सेनजेरे (कप्तान), माइकल ब्लिग्नॉट, तातेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई

ऐसी हैं दोनों टीमें

जिम्बाब्वे U19 टीम: नथानिएल हलाबंगाना, कुपकवाशे मुरादजी (विकेटकीपर), कियान ब्लिग्नॉट, ध्रुव पटेल, सिम्बाराशे मुडजेंजेरेरे (कप्तान), लेरॉय चिवौला, ब्रैंडन सेनजेरे, माइकल ब्लिग्नॉट, तातेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई, शेल्टन माजविटोरा, ताकुद्ज़वा मकोनी, ब्रैंडन नदिवेनी, वेबस्टर मधिधि, बेनी ज़ुजे

भारत U19 टीम: आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान, दीपेश देवेंद्रन, हरवंश पंगालिया, उधव मोहन, किशन कुमार सिंह

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की जगह T20 वर्ल्डकप 2026 खेलने वाली स्कॉटलैंड ने किया टीम का ऐलान, 38 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी कमान

U19 World Cup
Advertisment