भारत ने तूफानी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी दिखाया जलवा, जिम्बाव्बे को 204 रनों से हराकर जीता मुकाबला

ZIM U19 VS IND U19: जिम्बाब्वे के साथ खेले गए मुकाबले को भारतीय क्रिकेट टीम ने .. रन से मैच जीत लिया है. 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे 148 रन ही बना पाई और भारत ने मैच को अपने नाम कर लिया.

ZIM U19 VS IND U19: जिम्बाब्वे के साथ खेले गए मुकाबले को भारतीय क्रिकेट टीम ने .. रन से मैच जीत लिया है. 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे 148 रन ही बना पाई और भारत ने मैच को अपने नाम कर लिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ZIM U19 VS IND U19 Result

ZIM U19 VS IND U19 Result

ZIM U19 VS IND U19: अंडर-19 विश्व कप 2026 में जिम्बाब्वे के साथ खेले गए मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 204 रनों से जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने 353 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, लेकिन जिम्बाब्वे की टीम 148 रन ही बना सकी और भारत ने 204 रन से मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह टीम इंडिया विजयरथ पर सवार रहते हुए ही सुपर-6 का अंत किया है.

Advertisment

148 पर ही ऑलआउट हुई जिम्बाब्वे की टीम

भारत के दिए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी थी. ओपनर Nathaniel Hlabangana शून्य पर आउट हो गए. फिर ध्रुव पटेल भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लीरॉय चिवॉला एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. वह 62(77) रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

इसके अलावा जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका. लीरॉय के अलावा कियान ब्लिगनॉट 37 और टाटेंडा चिमॉगोरो 29 रन बनाकर आउट हुए. गौर करने वाली बात ये है कि महज 3 बल्लेबाज की दहाई का आंकड़ा छू पाए बाकी के बल्लेबाज तो सिंगल डिजिट स्कोर पर ही विकेट गंवा बैठे. इस तरह जिम्बाब्वे की टीम 38वें ओवर की चौथी ही गेंद पर 148 रन पर ऑलआउट हो गई.

भारत ने दिया 353 रनों का लक्ष्य

जिम्बाब्वे के साथ खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में विहान मल्होत्रा का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 107 गेंदों पर 109 रनों की शतकीय पारी खेली. विहान के अलावा वैभव सूर्यवंशी 52(30) और अभिग्यान कुंडु 61(62) ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस तरह भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए.

ये भी पढ़ें:IND vs NZ: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करेगी विशाखापट्टनम की पिच? आंकड़ों से समझिए पूरी बात

Under-19 World Cup
Advertisment