/newsnation/media/media_files/2026/01/27/zim-u19-vs-ind-u19-inning-update-2026-01-27-17-03-57.jpg)
ZIM U19 VS IND U19 inning update
ZIM U19 VS IND U19: अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारत और जिम्बाब्वे के बीच खा जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने गेंदबाजी चुनी. जहां, पहले मैदान पर उतरी टीम इंडिया की ओर से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली. भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने शतक लगाया और इसी के साथ टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बोर्ड पर लगा दिए. आइए जानते हैं कि किस बल्लेबाज ने कितने रन बनाए.
भारत ने दिया 353 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. ओपनिंग करने आए एरोन जॉर्ज के रूप में भारत को पहला झटका लगा, जो 23(16) रन बनाकर आउट हुए. वहीं, वैभव सूर्यवंशी 30 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान आयुष म्हात्रे ने 21(19) रन बनाए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 27, 2026
Vihaan Malhotra's brilliant century leads India U19's charge against Zimbabwe U19 in the Super Six clash 💯👊
Over to our bowlers as we defend 3⃣5⃣2⃣ runs 🎯
Scorecard ▶️https://t.co/juFENSDomr#U19WorldCuppic.twitter.com/f4YB9ulNkB
वेदांत त्रिवेदी 15(18), अभिज्ञान कुंडु 61(62), कनिष्क चौहान 3(8), आरएस एम्ब्रिश 21(28) और खिलान पटेल ने 30(12) रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, शतकवीर विहान मल्तहोत्रा 109 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह भारत ने 352 रन बनाए और जिम्बाब्वे के सामने 353 रनों का टारगेट सेट किया.
विहान मल्होत्रा ने लगाया शतक
भारत की ओर से 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विहान मल्होत्रा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 107 गेंदों पर 109 रनों की कमाल की पारी खेली. इस दौरान विहान ने 7 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 101.87 का रहा.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत U19: एरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, उधव मोहन
जिम्बाब्वे U19 : नथानिएल हलाबंगाना (विकेटकीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिग्नॉट, वेबस्टर मधीधी, ताकुद्ज़वा मकोनी, लेरॉय चिवौला, सिम्बाराशे मुडज़ेनगेरेरे, ब्रैंडन सेनजेरे (कप्तान), माइकल ब्लिग्नॉट, तातेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने खेली एक और तूफानी पारी, 30 गेंदों में बना दिए इतने रन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us