वैभव सूर्यवंशी ने खेली एक और तूफानी पारी, 30 गेंदों में बना दिए इतने रन

Vaibhav Suryavanshi: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 24 गेंदों पर अर्धशतक लगाया.

Vaibhav Suryavanshi: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 24 गेंदों पर अर्धशतक लगाया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi Photograph: (Source: X/BCCI)

Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर-6 मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें जिम्ब्बावे के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. जहां, ओपनिंग करने आए वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 24 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. हालांकि, वह फिफ्टी को बड़े स्कोर में तब्दील करते, लेकिन उससे पहले ही वह अपना विकेट गंवा बैठे.

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी

वैभव सूर्यवंशी जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तब-तब सभी की नजरें उनपर टिकी रहती हैं. अब जिम्बाब्वे के साथ खेले जा रहे मैच में एक बार फिर वैभव ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम के लिए अहम रन बनाए. ओपनिंग करने आए वैभव ने पहले तो 24 गेंदों में अर्धशतक बनाया और फिर वह 30 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर खेल ही रहे थे, तभी Tatenda Chimugoro ने उन्हें आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

टूर्नामेंट में अब तक कैसा रहा वैभव का प्रदर्शन

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में वैभव सूर्यवंशी ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में 263 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 फिफ्टी प्लस स्कोर निकले हैं. वहीं, एक बार वैभव 92 के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे थे, वरना उनका शतक पूरा हो जाता.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत U19 : एरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, उधव मोहन

जिम्बाब्वे U19 : नथानिएल हलाबंगाना (विकेटकीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिग्नॉट, वेबस्टर मधीधि, ताकुद्ज़वा मकोनी, लेरॉय चिवौला, सिम्बाराशे मुडज़ेनगेरेरे (सी), ब्रैंडन सेनजेरे, माइकल ब्लिग्नॉट, तातेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की जगह T20 वर्ल्डकप 2026 खेलने वाली स्कॉटलैंड ने किया टीम का ऐलान, 38 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी कमान

vaibhav suryavanshi
Advertisment