WPL 2026: RCB vs MI मैच से पहले लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, 26 जनवरी को जाकिर खान देंगे स्पेशल परफॉर्मेंस

Zakir Khan Performance: भारत के स्टार स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान 26 जनवरी के खास मौके पर वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के प्री मैच सेलिब्रेशन में शामिल होंगे.

Zakir Khan Performance: भारत के स्टार स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान 26 जनवरी के खास मौके पर वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के प्री मैच सेलिब्रेशन में शामिल होंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
zakir khan will perform on 26 january before rcb vs mi

zakir khan will perform on 26 january before rcb vs mi

Zakir Khan Performance: 26 जनवरी को वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 का 16वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मुंबई और आरसीबी के इस हाईवोल्टेज मैच से पहले फेमस कॉमेडियन जाकिर खान की एक परफॉर्मेंस होने वाली है, जिसकी आधिकारिक जानकारी सामने आ चुकी है. आइए जानते हैं कि जाकिर खान की परफॉर्मेंस कितने बजे से शुरू होगी?

Advertisment

26 जनवरी को परफॉर्म करेंगे जाकिर खान

भारतीय स्टार कॉमेडियन जाकिर खान 26 जनवरी को वुमेन्स प्रीमियर लीग के 16वें मैच के शुरू होने से पहले परफॉर्मेंट करने वाले हैं. जाकिर 40 युवा लड़कियों के एक कैपेला क्वायर के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस पर एक दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस देने वाले हैं, जिसमें असीम त्रिवेदी का भावपूर्ण म्यूज़िक होगा, यह भारत की भावना और एकता को एक श्रद्धांजलि थी.

मुंबई इंडियंस के लिए बेहद जरूरी है जीत

वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में मुंबई इंडियंस ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 4 मैचों में हार का सामना किया है. इस तरह टीम के पास 4 अंक हैं और वह प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. ऐसे में मुंबई को यदि प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

ऐसी होंगी दोनों टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष (डब्ल्यू), नादिन डी क्लार्क, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल, कुमार प्रथ्योशा, सयाली सतघरे, प्रेमा रावत, दयालन हेमलता, लिन्से स्मिथ

मुंबई इंडियंस महिला टीम: हेले मैथ्यूज, जी कमालिनी (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, राहिला फिरदौस, मिल्ली इलिंगवर्थ, सैका इशाक, निकोला केरी

ये भी पढ़ें: WPL 2026: ऐसा हुआ तभी प्लेऑफ में पहुंच पाएगी मुंबई इंडियंस, वरना पहले ही राउंड से होगी बाहर

Zakir khan
Advertisment