WPL 2026: ऐसा हुआ तभी प्लेऑफ में पहुंच पाएगी मुंबई इंडियंस, वरना पहले ही राउंड से होगी बाहर

WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 अब प्लेऑफ की ओर बढ़ रहा है. मुंबई इंडियंस के लिए अब अगले राउंड में पहुंचना मुश्किल हो गया है. आइए समीकरण के बारे में जानते हैं...

WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 अब प्लेऑफ की ओर बढ़ रहा है. मुंबई इंडियंस के लिए अब अगले राउंड में पहुंचना मुश्किल हो गया है. आइए समीकरण के बारे में जानते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
WPL 2026 mumbai indians playoff scenario

WPL 2026 mumbai indians playoff scenario

WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. जहां एक ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है, वहीं बाकी की टीमों के बीच अभी भी जंग जारी है. मगर, इस बीच 2 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम की हालत खराब है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उस समीकरण के बारे में बताते हैं, जिसकी मदद से MI प्लेऑफ में पहुंच सकेगी या नहीं.

Advertisment

मुंबई इंडियंस ने जीते हैं सिर्फ 2 मैच

वुमेन्स प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते हैं और 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई की टीम 4 अंक और +0.046 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर है. अब यहां से मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए न केवल अपने प्रदर्शन बल्कि दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा.

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस का समीकरण

मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अभी 2 मैच खेलने हैं. 26 जनवरी को MI का सामना आरसीबी से होगा और फिर आखिरी लीग मैच 30 जनवरी को गुजरात जायंट्स के साथ खेलना है. अब यदि मुंबई इन दोनों ही मैचों को जीत लेगी, तो उसके पास 8 अंक हो जाएंगे. मगर, सिर्फ इन मैचों को जीतकर मुंबई प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती.

इसके लिए MI को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के हारने की भी उम्मीद करनी होगी. असल में, दिल्ली और गुजरात के पास 6-6 अंक हैं और उनके 2-2 मैच बचे हैं. ऐसे में दोनों टीमों के पास 10-10 अंक तक पहुंचने का मौका है. ऐसे में मुंबई को उम्मीद करनी होगी कि इनमें से कोई एक टीम 8 अंक तक न पहुंच सके. तो मुंबई के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा. मगर, अच्छी बात ये है कि मुंबई का नेट रन रेट प्लस में है, जबकि इन दोनों टीमों का नेट रन रेट नेगेटिव में है.

प्लेऑफ में पहुंच चुकी है RCB

वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंची. आरसीबी ने शुरुआती 5 मैचों में लगातार जीत दर्ज की. हालांकि, अपने 6वें लीग में स्मृति मंधाना की कप्तनी वाली RCB को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा, जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें धूल चटाई.

ये भी पढे़ं: IND vs NZ: अभिषेक के पास गुवाहाटी में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, इतिहास रचने से सिर्फ 3 कदम दूर

ये भी पढे़ं: T20 World Cup 2026: स्कॉटलैंड के जुड़ने के बाद बदल गए वर्ल्ड कप के ग्रुप, जानिए अब कहां होंगे मुकाबले?

mumbai-indians WPL 2026
Advertisment